EXAM ALERT ! जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी को, समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
जवाहर नवोदय विद्यालय की 20 जनवरी को होने वाली चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट की सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश लेने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र विद्यालय समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर 20 जनवरी को सुबह 10-00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित है। प्राचार्य के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के कुल 3168 प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। इसमें आलोट के 1131, बाजना के 1085 एवं जावरा के 952 प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। चयन परीक्षा आलोट के 3, बाजना के 4 तथा जावरा के 3 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संपेन्न होगी।
प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseotems.rcil.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्या हो तो वह विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्त्रोत समन्वयक के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में कार्यालयीन समय में भी संपर्क किया जा सकता है।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
