यह कैसा शिक्षक ? सरकारी स्कूल का अधेड़ शिक्षक छात्रा के घर में घुसा, हाथ पकड़ कर बोला- तू बहुत अच्छी लग रही है
मप्र के रतलाम जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा एक छात्रा को छेड़ने और जबरन उसके घर घुसकर उसका हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जनजातीय बहुल गांव उमरन में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। अधेड़ उम्र का शिक्षक जबरदस्ती एक छात्रा के घर में घुस गया। इतना ही नहीं, उसने छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की और बोला कि- तू बहुत अच्छी लग रही है। पीडिता ने शिक्षक के विरुरुद्ध रावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक का नाम गोविंद कसावत है और शासकीय प्राथमिक विद्यालय का विद्यार्थी है। कसावत के विरुद्ध एक छात्रा ने रावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर उसके स्कूल की छुट्टी थी। उसके भैया रोज की तरह अनाज की दुकान पर गए थे और माता-पिता व भाभी काम के सिलसिले में रतलाम गए थे। इसी दौरान करीब दोपहर 3:30 बजे वह खेत पर चने की फसल देखने गई थी। खेत से घर लौटते समय आरोपी शिक्षक गोविंद कसावत उसका पीछा करने लगा और छात्रा के घर तक पहुंच गया।
पैसे देने का दिया प्रलोभन
छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक ने उससे कहा कि- तू बहुत अच्छी लग रही है, तेरा मोबाइल नंबर दे। छात्रा ने नंबर देने से इनकार कर दिया और ताला खोलकर घर के अंदर चली गई। आरोपी शिक्षक यहीं नहीं रुका और वह यह कहते हुए कि मैं तुझे पैसे दूंगा और जबरदस्ती छात्रा के घर में घुस गया। इससे छात्रा घबरा गई और उसने शोर मचाते हुए तेजी से घर के बाहर निकल गई। इससे गोविंद घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ।
पहले हाथ जोड़े फिर धमकाया भी
छात्रा के अनुसार उक्त घटना के बाद वह गोविंद के घर गई और मोबाइल नंबर मांगने की वजह पूछी। इस पर उसने कहा कि- तू घर के अंदर आ, सब समझाता हूं परंतु छात्रा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। छात्रा का रुख देख आरोपी शिक्षक हाथ जोड़कर कहने लगा कि वह इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताए अन्यथा उसकी नौकरी चली जाएगी। जब उसे अपनी दाल गलती नजर नहीं आई तो उसने छात्रा को धमकाया कि यदि उसने घर वालों को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद छात्रा वहां से घर लौटी और फोन पर पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
