यात्री कृपया ध्यान दें ! रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया, जानिए- ट्रेनें प्रभावित होने की वजह

जम्मू रेलखंड में ट्रैफिक सस्पेंड होने से रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया है और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

यात्री कृपया ध्यान दें ! रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया, जानिए- ट्रेनें प्रभावित होने की वजह
जम्मू रेल मंडल में ट्रैफिक सस्पेंड होने से रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उत्तर रेलवे के जम्मू रेल मंडल के कठुआ-मादोपुर पंजाब रेलखंड में रेल यातायात सस्पेंड हो गया है। इसका असर रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेल यातायात सस्पेंड होने से 7 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त किया गया है। दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

टिकट रद्द होने पर होगा रिफंड

बता दें कि, जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या आई है। इस कारण आगे भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति जांच लें। रेल प्रशासन के अनुसार यदि टिकट रद्द होता है तो यात्रियों को नियमानुसार पूरा रिफंड भी किया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 4 एवं 5 सितम्‍बर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस - श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस।
  • 2, 3 एवं 5 सितम्‍बर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा - बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस।
  • 4 सितम्‍बर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12474 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा - गांधीधाम एक्‍सप्रेस।
  • 2 सितम्‍बर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा - श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस।
  • 3 सितम्‍बर, 2025 कको चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12477 जामनगर - श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस। 
  • 8, 15, 22 एवं 29 सितम्‍बर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस।
  • 3, 10, 17 एवं 24 सितम्‍बर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन इंदौर उधमपुर एक्‍सप्रेस।

शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट ट्रेनें

  • 02 से 19 सितम्‍बर, 2025 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. आम्‍बेडकर नगर - श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, अंबाला रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह अंबाला से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा तक निरस्‍त रहेगी।
  • 03 से 20 सितम्‍बर, 2025 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस, अंबाला रेलवे स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। यह श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से अंबाला तक निरस्‍त रहेगी।