डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम के विद्यार्थी संभाग स्तरीय शतरंज और टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के लिए चयनित
रतलाम के कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन महाविद्यालयों की संभाग स्तरीय स्पर्धा शतरंज और टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए हुआ है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महाविद्यालयीन संभागी खेल प्रतियोगिता के लिए रतलाम के कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये सभी उज्जैन में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयनित होने वालों में शतरंज, टेबल टेनिस के खिलाड़ी शामिल हैं।
कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय शतरंज और टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लिया। इनमें से शतरंज प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बीएएलएलबी (प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा वंदना कसेरा का चयन हुआ संभागीय स्पर्था के लिए हुआ। पुरुष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में अक्षत सोनी (बीए एलएलबी - पंचम सेमेस्टर) व ऋतिक पोरवाल (एलएलबी - तृतीय सेमेस्टर) का चयन संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इसी प्रकार टेबल टेनिस प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए धैर्य मकवाना (बीए एलएलबी - प्रथम सेमेस्टर व ऋतिक पोरवाल (एलएलबी - तृतीय सेमेस्टर) का चयन हुआ है। सभी खालिडयों को बधाई और सुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान प्राचार्या डॉ. अनुराधा तिवारी, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा (सहा. प्राध्यापक), महाविद्यालय के प्राध्यापक, महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।