मालवा मीडिया फेस्ट - 3 : कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप आज तीसरे दिन के सत्रों का करेंगे शुभारंभ, शिक्षा, साहित्य और संस्कृति के नाम होंगे सभी सत्र
मालवा मीडिया फेस्ट 3 का तीसरा दिन शिक्षा, संस्कृति और कला के नाम होगा। इसके सत्रों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालवा मीडिया फेस्ट के तीसरे संस्करण के तीसरे दिन (11 जनवरी 2026, रविवार) होने वाले सत्रों उद्घाटन मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे। इस दिन शिक्षा, साहित्य और संस्कृति से संबंधित सत्रों का आयोजन होगा। फेस्ट का समापन शाम को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा रतलाम में तीन दिवसीय मालवा मीडिया फेस्ट – 3 का आयोजन स्थानीय होटल उजाला पैलेस की सीता वाटिका में किया जा रहा है। फाउंडेशन की अर्चना शर्मा एवं प्रवीणा दवेसर ने बताया कि प्रथम सत्र में विद्यार्थियों के लिए भारत की भव्यता व सौंदर्य पर रील मेकिंग, निबंध लेखन, ड्राइंग एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। द्वितीय सत्र में एनबीटी की सीनियर परियोजना अधिकारी नीति यादव ‘पीएम ई विद्या’ के तहत पुस्तकों के डिजिटलाइजेशन के बारे में चर्चा करेंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद् एवं सांदीपनी विद्यालय रतलाम के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ‘साइकिल ऑफ़ ग्रोथ’ मॉडल पर विचार व्यक्त करेंगे।
पारंपरिक वेशभूषा के फैशन शो का आयोजन
तृतीय सत्र में भारत की भारत की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी अबक्का पर नाट्य मंचन तथा मालवा से संबंधित संस्कृति एवं परिधान पर फैशन शो भी होगा। इसके अलावा फेस्ट में स्थानीय कलाकारों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं, संविधान से जुड़ी जानकारियों की प्रदर्शनी भी देख सकेंगे और पुस्तकें भी खरीद सकेंगे।
11 जनवरी 2026 के मुख्य आकर्षण
क्रिएटिव आर्ट्स एंड कल्चर
सुबह 11.00 से 11.00 बजे
मीडिया टॉक : स्वस्थ लोकतंत्र में छात्र की भूमिका
सुबह 11.30 से दोपहर 01.00 बजे
लाइव रील मेकिंग कॉम्पिटीशन
दोपहर 02.00 से 02.50 बजे
Author Talk : हाऊ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स आर रिशेपिंग बुक कंजम्पशन बाय नीति वर्मा (सीनियर परियोजना अधिकारी)
दोपहर 02.50 से 3.30 बजे
Cycle of Growth : गजेंद्र सिंह राठौर (अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद् एवं वक्ता, वर्ल्ड स्कूल्स समिट)
दोपहर 3:30 से 4 बजे तक
इन्फ्लुएंसर टाइम
शाम 06.00 से 07.00 बजे
थिएटर हिस्टॉरिकल प्ले : "रानी अब्बक्का" - ट्रिब्यूट टू द फियरलेस क्वीन
शाम 07.00 बजे से
परंपरागत फैशन शो एवं पुरस्कार वितरण
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
