दिल्ली ब्लास्ट जैश की साजिश ! पुलवामा और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा कनेक्शन, डॉ. उमर चला रहा था कार !
दिल्ली बम ब्लास्ट के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के साथ ही पुलवामा आतंकी हमले से भी जुड़ रहे हैं। पढ़ें जांच की परत-दर-परत के बारे में इस खबर में।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । लाल किले के पास सोमवार को हुए ब्लास्ट को लेकर सूत्रों ने बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो इसके तार फरीदाबाद में सुबह जब्त हुए 2900 किलो विस्फोटक से जुड़े हैं। खुफिया एजेंसी ने शंका जाहिर की है कि जिस i20 कार में विस्फोट हुआ उसमें फरीदाबाद विस्फोटक मामले में फरार डॉ. उमर मोहम्मद भी सवार था। संदिग्ध की तस्वीर भी सामने आई है।

लाल किला विस्फोट की जांच में जुटी सभी एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही जांच में इस घटना के तार जुड़ पुलवामा के साथ फरीदाबाद से जुड़ रहे हैं। यह बात सीसीटीवी फुटेज में पता चली है। इसके अनुसार जिस कार में विस्फोट हुआ वह हरियाणा से सटे बदरपुर से दिल्ली में दाखिल हुई थी। कार आखिरी बार बदरपुर बॉर्डर पर दिखी थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन हो सकता है। पुलिस कार का पूरा रूट खंगाल रही है।
चालक 3 घंटे तक बैठा रहा था कार में !

सूत्र तो यहां तक कह रहे हैं कि जिस कार में विस्फोट हुआ वह दोपहर 3.19 बजे लाल किले के पास स्थित पार्किंग में दाखिल हुई थी। इसके बाद लगभग 3 घंटे तक वह वहीं खड़ी रही। इस दौरान उसमें उसका चालक पूरे समय बैठा रहा। वह पलभर के लिए भी कार से नहीं उतरा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार चालक या तो किसी का इंतजार कर रहा था या फिर किसी का कोई संकेत मिलने का। शाम 6.48 बजे कार पार्किंग से बाहर निकली और 6.51 बजे इसमें विस्फोट हो गया। इस घटना को लेकर चांदनी चौक व्यापारी संघ की ओर से एक वीडियो भी जांच एजेंसी को साझा किया गया है जिसमें भयावह नजारा है।
ब्लास्ट से पहले i20 कार का पूरा मूवमेंट
सुबह 08:13 बजे : बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई
सुबह 08:20 बजे : ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर दिखी
दोपहर 03:19 बजे : लाल किला परिसर के पास पार्किंग एरिया में दाखिल हुई
शाम 06:28 बजे : लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकली
शाम 06.51 बजे : कार में विस्फोट हो गया
क्या पुलवामा निवासी डॉ. उमर भी था कार में

जांच एजेंसी को शक है कि कार डॉ. उमर मोहम्मद ही चला रहा था। वह पुलवामा का रहने वाला है। मेडिसिन में एमडी उमर फरीदाबाद के अल फहल मेडिकल कॉलेज में पदस्थ था। उसके पिता का नाम नबी बट जबकि मां का नाम शमीमा बानो है। उमर फरीदाबाद में जब्त हुए विस्फोटक के मामले में फरार था। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में पकड़े गए डॉ. आदिल का करीबी था। ये दोनों एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय रेडिकल डॉक्टर के ग्रुप से भी जुड़े थे। शंका है कि शायद गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने इस हड़बड़ी में इस विस्फोट को अंजाम देने की साजिश रची। इसके लिए उसने अपने दो साथियों की भी मदद ली। शंका है कि उसके साथिनों ने कार में एक डेटोनेटर रखा और विस्फोट को अंजाम दिया। इसमें अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) के उपयोग की संभावना जताई जा रही है। कार में डॉ. उमर था या नहीं इसकी अधिकारिक पुष्टि पुलिस द्वारा कार में जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसका डीएनए करवाने के बाद ही होगी।
जाने क्या है फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल
बता दें कि, सोमवार को हरियाणा पुलिस ने अगल-अलग स्थानों से 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 2900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। पुलिस ने दावा किया था कि इस कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर, हरियणा और उत्तर प्रदेश में फैले जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इनके पास से एक एके-47 राइफल भी मिली थी। वहीं जब्त विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर पाया गया था। इसी तरह फरीदाबाद निवासी गनी के किराए के मकान 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद हुआ था।
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार लोगों में कश्मीर का डॉ. मुजम्मिल गनी, लखनऊ का शकील शामिल हैं। इनका एक साथी डॉ. आदिल अहमद 6 अक्टूबर को सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ था। यह अनंतनाग का रहने वाला है औकर वहां के सरकारी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर के पद पर पदस्थ था। इसकी पहचान श्रीनगर में 19 अक्टूबर को जैश ए मोहम्मद के समर्थन में लगाए गए पोस्टर से हुई थी। डॉ. आदिल के गिरफ्तार होने के बाद उसकी निशानदेही पर डॉ. मुजम्मिल और शकील गिरफ्तार हुए थे और विस्फोटक का जखीरा पकड़ा जा सका।
पुलवामा से तीन संदिग्ध भी हुए थे गिरफ्तार

संदिग्ध डॉ. उमर, आमिर और तारिक
दिल्ली ब्लास्ट के तीन संदिग्धों को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा सेक्टर में पंपोर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके नाम तारिक पिता गुलाम अहमद मलिक (एटीएम गार्ड), आमिर राशिद और उमर राशिद दोनों पिता एबी राशिद मीर हैं। इनमें से आमिर राशिद तारिक के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे। तारिक और आमिर को श्रीनगर लाया गया है। उमर राशिद से पम्पोर पुलिस थाने में ही पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि तारिक उमर को कार दी थी।

यह भी चौंकाने वाला खुलासा
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से सोमवार को गिरफ्तार हुई डॉ. शाहीना आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की महिला विंग की प्रमुख है। इसे भारत में संगठन में युवाओं को भर्ती करने की जिम्मेदारी थी। यानी इसे जैश द्वारा भारत में रिक्रूटमेंट तैयार करने का जिम्मा सौंप रखा था। यह काम उसे पाकिस्तान स्थित जैश की जमात उल मोमीनात की महिला विंग की प्रमुख सादिया ने सौंपी थी जो कि आतंकी अजहर मसूद की बहन है। सादिया का पति यूसुफ अजहर भी आतंकी था जो कि कंधार हाईजैक मामले का मास्टरमाइंड था।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
