बेटा निकला चोर ! कर्ज से परेशान बेटे ने अपने ही घर में कर डाली 18 लाख की चोरी, अरोपी गिरफ्तार चोरी का माल बरामद
रतलाम की शुभविहार कॉलोनी में हुई चोरी में आरोपी फरियादी का बेटा ही निकला। कर्ज से परेशान होकर युवक ने वारादात की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की शुभविवाह कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी के मामले में फरियादी का 24 वर्षीय बेटा ही आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुराया माल भी बरामद कर लिया है। युवक ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही घर में वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात का खुलासा मंगलवार को एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड थाने पर दिनांक 10.10.2025 को फरियादी चांदमल पिता सागरमल जैन (60) वर्ष निवासी शुभ विहार कॉलोनी रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 09.10.2025 की रात लगभग 8:45 बजे वे अपने परिवार सहित लक्ष्मीनगर स्थित बड़े भाई स्व. राजमल जैन के घर गए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने के आभूषण (लगभग ₹18–20 लाख मूल्य के) एवं ₹38,000 नकद चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामले में अपराध क्र. 818/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया था।
पहले भ्रमित किया, फिर कबूल ली वारदात
मामले में एक टीम गठित की गई। स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय बामनिया एवं एसआईटी सदस्यों ने जांच प्रारंभ की। घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर संदेह हुआ। अतः उससे पूछताछ की गई। पहले तो सिद्धार्थ ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया, किन्तु सख्ती बरतने पर उसने वारदात स्वीकार कर ली।
पकड़ा न जाए इसलिए गलवा दिए थे आभूषण

आरोपी 24 वर्षीय सिद्धार्थ पिता चांदमल जैन ने बताया कि उसने अत्यधिक कर्जे से परेशान होकर अपने ही घर में चोरी की साजिश रची। उसने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे 38,000 रुपए नकद एवं सोने के आभूषण (02 कंगन, 02 चूड़ियां, 03 चैन, बाली, 02 पेंडल व 01 अंगूठी) चुलाए। पकड़े जाने के डर से उसने चुराए गए आभूषण को गला कर सोने की दो डल्लियां (78 ग्राम) बनवा ली थीं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो सोने की डल्लियां एवं दो सोने की चैनें (कुल मूल्य लगभग ₹18,00,000) बरामद कर ली हैं। फरियादी ने भी बरामद आभूषणों की पहचान की है।

इनकी भूमिका सराहनीय रही
प्रकरण के खुलासे में प्रधान आरक्षक महेंद्र फतरोड़, हेमंत परमार, मुकेश सिंह चौहान, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक अनिल सोलंकी, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
