रतलाम में लव जिहाद ! इमरान ने सोनू बनकर हिन्दू युवती से बनाए संबंध, पति से तलाक भी करवा दिया, अब दे रहा जान से खत्म करने की धौंस, FIR दर्ज

रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने पर एक हिन्दू युवती की शिकायत पर एक मुसलमान युवक के विरुद्ध ज्यादती सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

रतलाम में लव जिहाद ! इमरान ने सोनू बनकर हिन्दू युवती से बनाए संबंध, पति से तलाक भी करवा दिया, अब दे रहा जान से खत्म करने की धौंस, FIR दर्ज
लव जिहाद। आरोपी इमरान हुसैन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला मुख्यालय पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुसलमान युवक ने सोनू बन कर एक हिन्दू युवती युवती को शादी का झांसा दिया और अवैध संबंध बनाएं। आरोपी युवक ने युवती का उसके पति से तलाक तक करवा दिया। युवती द्वारा शादी का कहे जाने पर अब उसे जान से खत्म करने की धमकी तक दी जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र थाने पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार रतलाम शहर के एक पॉश इलाके की 30 वर्षीय युवती ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। कक्षा 12वीं तक पढ़ी युवती ने पुलिस को बताया है कि उसकी जान-पहचान 2020 में राममंदिर क्षेत्र में एक युवक से हुई थी। उसने अपना नाम सोनू (हिन्दू) बताया था। इसके बाद युवती की शादी हो गई। 11 जून 2023 से आरोपी युवक से युवती की फिर सो फोन पर बातें होने लगीं। उसने शादी का झांसा देकर युवती को अपने पति से तलाक लेने के लिए कहा। युवती ने उस पर भरोसा कर लिया और जुलाई 2023 में अपने पति को छोड़कर पिता के यहां रहने ली।

मोबाइल फोन से खुली पोल

युवती के अनुसार गत 14 सितंबर 2023 को आरोपी युवक और वह शहर के नयागांव क्षेत्र में साक्षी पेट्रोल पंप के पास किराये के कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान आरोपी ने युवती से कहा कि जैसे ही जैसे ही तेरा अपने पति से तलाक हो जाएगा, वैसे ही दोनों शादी कर लेंगे। युवती के अनुसार किराये के कमरे में रहने के दौरान ही आरोपी के लोगों से मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान पता चला कि सोनू हिन्दू नहीं, मुसलमान है और उसका नाम इमरान है।

तलाक होने के बाद भी नहीं की शादी, दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि नयागांव के बाद दोनों शहर के ही महू रोड क्षेत्र में किराये के एक फ्लैट में रहने लगे। इसी दौरान 08 नवंबर 2024 को युवती का उसके पति से तलाक हो गया। तब उसने आरोपी इमरान को शादी करने के लिए तो उसने इनकार कर दिया और टालता रहा। इसी बात को लेकर दिनांक 26 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4.00 बजे युवती की इमरान से बोलचाल हो गई। इसके बाद से वह पीड़िता को धमकी देने लगा कि यदि वह पुलिस के पास गई तो उसे जान से खत्म कर देगा।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पीड़िता साहस जुटा कर 29 दिसंबर 2025 की रात औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। उसने बताया कि आरोपी इमरान ने उसे सभी जगह पत्नी की तरह रखा और उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। पुलिस ने मामले में आरोपी इमरान उर्फ सुपर पिता मैमूद हुसैन निवासी शहर सराय रतलाम के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 64(1), 64(2)(m) एवं 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।