रतलाम : करवा चौथ की रात ब्यूटी पार्लर संचालक के घर से 70 लाख की चोरी, सीसीटीवी में दिखे चोर

रतलाम के पॉश इलाके अष्टविनायक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर संचालक संगीता भाटिया के घर से 70 लाख के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी। करवा चौथ की रात चोरों ने दो ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

रतलाम : करवा चौथ की रात ब्यूटी पार्लर संचालक के घर से 70 लाख की चोरी, सीसीटीवी में दिखे चोर
अष्ट विनायक कॉलोनी में वारदात करते चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।

अष्टविनायक कॉलोनी में सूने घर को निशाना बना चोरों ने दो ताले तोड़कर की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के पॉश इलाके अष्टविनायक कॉलोनी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालक के सूने घर में बीती रात बड़ी चोरी हो गई। दो ताले चटका कर चोर करीब 70 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े। जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस जांच कर रही है।

वारदात गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे अष्ट विनायक कॉलोनी निवासी संगीता भाटिया के घर हुई। वारदात के वक्त संगीता और उनकी बेटी श्रेया किरण टॉकीज क्षेत्र स्थित अपने ब्यूटी पार्लर पर थी। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देते हुए श्रेया भाटिया ने एसीएन टाइम्स को बताया कि आज करवा चौथ होने से गुरुवार को पार्लर पर बहुत ज्यादा काम था। इसलिए मम्मी और मैं पार्लर में ही थे और ग्राहकों का मेकअप कर रहे थे। वहां रहने की अस्थायी व्यवस्था भी है। इसलिए रात में देर रात तक काम करने के बाद वहीं रुक गए थे।

शाम को बेटी घर पहुंची तो पता चली वारदात

श्रेया भाटिया ने बताया जरूरी कार्य होने से मैं शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे अष्ट विनायक कॉलोनी स्थित मकान पहुंची तो वहां मेनगेट का ताला टूटा पाया। ताला पास की क्यारी में पड़ा हुआ था। घर की सभी लाइट भी चालू थी। इससे बाहर ही रुक गई और मम्मी को कॉल कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पार्लर पर काम करने वाले अंकित चौहान मौके पर पहुंचे। इसके बाद हमने पुलिस को जानकारी दी।

बड़ी बेटी की शादी में आए उपहार के लिफाफे भी ले गए

श्रेया भाटिया के अनुसार दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। वे मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और उसके बाद अंदर के दरवाजे का ताला तोड़ा। चोर उस कमरे में दाखिल हुए जहां आभूषण और नकदी रखी थी। चोर करीब 450 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 2 किलो चांदी के आभूषण के साथ 2 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी चुरा ले गए। श्रेया ने बताया चोरी हुए रुपयों में बड़ी बहन अर्पिता की शादी में आए उपहार के लिफाफे भी थे। शादी इसी साल मई में हुई थी। काम की व्यस्तता के चलते उपहार के लिफाफे खोले नहीं थे, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उसमें कितनी राशि थी।