Job/Career Alert ! रतलाम की सरकारी ITI में प्लेसमेंट कैम्पस 27 जनवरी को, युवा संगम स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 28 जनवरी को लगेगा, मिलेंगे रोजगदार के अवसर

रतलाम की शासकीय आईटीआई में 27 और 28 को युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसका लाभ उठाने के लिए क्या करना है, जानने के लिए यह खबर अवश्य पढ़ें।

Job/Career Alert ! रतलाम की सरकारी ITI में प्लेसमेंट कैम्पस 27 जनवरी को, युवा संगम स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 28 जनवरी को लगेगा, मिलेंगे रोजगदार के अवसर
जॉब अलर्ट।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला मुख्यालय स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में अगले दो दिन रोजगार और करियर के अवसर के नाम रहेंगे। 27 जनवरी को यहां एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस और 28 को युवा संगम स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित होगा। इस दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

आद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार ने बताया कि 27 जनवरी को सज्जन मिल के सामने सैलाना रोड रतलाम में वैकमेट इंडिया लिमिटेड - यूनिट 5 प्लॉट नंबर-1, नया औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी (एमपीएकेवीएन) लेबड़ मानपुर रोड ग्राम उज्जैनी, पोस्ट - दिग्ठान - 454773 जिला धार, मध्य प्रदेश के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंम्पस का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न आईटीआई ट्रेड्स के केवल पुरुष आवेदकों के लिए रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऑनलाइन होगा पंजीयन

योग्यता आईटीआई फिटर / मशीनिस्ट / इलेक्ट्रीशियन / टर्नर / इलेक्ट्रॉनिक एवं 12वीं पास अभ्यर्थियों से 60 पद, बी. कॉम. वालों से 15 पद, बीएससी वालों से 10 पद, एमएससी पास अभ्यर्थियों से 10 पद भरे जाएंगे। इसके लिए https://forms.gle/VzygmJ8Qt8mi4Rex9 के माध्यम से इच्छुक आवेदक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को 27 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग लेना होगा। प्लेसमेंट में अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों, शैक्षणिक दस्तावेज एवं बायोडाटा सहित सुबह 10 बजे उपस्थित होंगे। कंपनी द्वारा अपनी शर्तों के आधार पर भर्ती की जाएगी।

जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला भी लगेगा

जिला रोजगार अधिकारी अहिरवार ने बताया कित ITI में 28 जनवरी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक 28 जनवरी को सुबह 10:00 से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर उपस्थित हो सकते हैं। सभी अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बॉयोडाटा भी साथ लेकर आएं।