रेल यात्री कृपया ध्यान दें ! रतलाम रेलवे यार्ड में 20 दिसंबर को 3 घंटे रहेगा ब्लॉक, इसलिए ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रतलाम रेल मंडल के रतलाम यार्ड में 20 दिसंबर को कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। अतः यात्रा के लिए निकलने से पहले यह खबर पढ़ लें।

रेल यात्री कृपया ध्यान दें ! रतलाम रेलवे यार्ड में 20 दिसंबर को 3 घंटे रहेगा ब्लॉक, इसलिए ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
20 दिसंबर 2025 को रतलाम से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम ई-यार्ड में प्वाइंट संख्या 104 की शिफ्टिंग का कार्य होना है। इसके लिए 20 दिसंबर 2025 को रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे इस दौरान कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम के ई-यार्ड में 20 दिसंबर 2025 को सुबह 09.15 से दोपहर 12.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे रतलाम से चलने इस दिन रतलाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 59345 रतलाम–नागदा पैसेंजर तथा नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 59346 नागदा–रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 20 दिसंबर 2025 को रतलाम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस–देहरादून एक्सप्रेस को लगभग 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।