26वां खेल चेतना मेला शुरू : क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन कर रहा खेल महाकुंभ का आयोजन, 100 स्कूलों के 7000 बच्चे कर रहे सहभागिता

खेल चेतना मेले के 26वें संस्करण का रतलाम में शुभारंभ हो गया। आयोजन रतलाम के 100 स्कूलों के 7000 विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।

26वां खेल चेतना मेला शुरू : क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन कर रहा खेल महाकुंभ का आयोजन, 100 स्कूलों के 7000 बच्चे कर रहे सहभागिता
खेल चेतना मेला के शुभारंभ समारोह में संबोधित करते मंत्री चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने की। इनके साथ निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, प्रणेता नीता काश्यप, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन उपस्थित रहे। समारोह में एशियन यूथ पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अब्दुल कादिर को सम्मानित किया गया।

अब्दुल से प्रेरणा लेकर खेले, ताकि खेल चेतना मेला के मंच पर हर वर्ष हो रतलाम का खिलाड़ी - मंत्री चेतन्य काश्यप

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि एशियन यूथ पैरा 2025 की स्विमिंग स्पर्धा में भारत को पहली बार गोल्ड दिलाने का काम हमारे रतलाम के अब्दुल कादिर ने किया है। बच्चों से एक बात कहूंगा कि हम पहले उद्घाटन में अतिथि बाहर से बुलाते रहते थे। अब मुझे लगता है कि आप अब्दुल से प्रेरणा लें और हर वर्ष कोई न कोई बच्चा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले, जिससे हर वर्ष  रतलाम का खिलाड़ी इस मंच पर दिखे। इससे इस मेले की सार्थकता होगी।

काश्यप ने कहा कि खेल सिर्फ जीतने के लिए या प्रतियोगिता के लिए नहीं होते है। यह एक नियमित प्रक्रिया है, ऐसा संकल्प डालना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर विधानसभा में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश में खेलों का माहौल बनाने का उनका संकल्प है। खेल संगठन एवं स्कूल भी खेलों को आगे बढ़ाए। बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों में रूचि हो, इसके लिए शिक्षक के साथ स्कूल खेल प्रशिक्षक भी रखें। बच्चों का भविष्य बनाने में खेल मेला माध्यम बनेगा।

रतलाम में काश्यप जी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे हैं -मंत्री निर्मला भूरिया

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा छुपी होती है, रतलाम में उसे उभारने का काम काश्यप जी ने किया। यहां से बच्चे निकलकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रहे है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना हम सबके लिए जरूरी है। आज जब हर व्यक्ति मोबाइल में व्यस्त रहता है, ऐसे समय में खेल भावना रखते हुए ऐसे आयोजन करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। काश्यप जी रतलाम ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी खेल भावना रखते हुए आयोजन करते है। उन्होंने प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में सबसे अच्छा काम भी किया है। सरकार के बीते दो वर्ष की समीक्षा में सबसे अच्छा काम काश्यप जी ने किया है, यह बात सब लोग मान रहे है।

ढाई दशक पूर्व रोपा गया पौधा बन गया वटवृक्ष- प्रदीप उपाध्याय

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि काश्यप जी ने वर्षों पूर्व नीता काश्यप की प्रेरणा से इस मेले की शुरुआत की थी। उन्होंने बच्चों को खेल मैदान से जोड़ने के लिए जिस पौधे को रोपा था आज वह वट वृक्ष बन चुका है। इस खेल चेतना मेला से खेलकर अब्दुल कादिर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम रोशन किया है। आज 100 से अधिक स्कूलों के 7 हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। अब्दुल की तरह कई खिलाड़ी इससे निकलकर आगे बढ़ रहे हैं।

लगातार खेल मेले का आयोजन गर्व की बात- प्रहलाद पटेल

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला का आयोजन होना गर्व की बात है। बच्चों को खेल मैदान तक लाकर खेलों से जोड़ने के बाद रतलाम के बच्चे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पहुंचकर शहर का नाम रोशन करें, इस स्वप्न के साथ खेल चेतना मेला की प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप इसकी शुरूआत कराई थी, जो आज निरंतर जारी है। भाई अब्दुल कादिर के दोनों हाथ नहीं है और एशियन गेम्स में उन्होने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का और रतलाम का नाम रोशन किया है। इस खिलाड़ी से सबको प्रेरणा लेनाा चाहिए, जिन्होंने खेल चेतना मेला से शुरूआत की और आज इस स्थान पर पहुंचा है।

खेल जागृति रैली निकली, नेहरू स्टेडियम पर हुआ समापन

खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व शहर में खेल जागृति रैली निकाली गई। इसकी शुरूआत कॉलेज ग्राउंड से हुई। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, खेल सलाहकार अशोक जैन लाला, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, महेंद्र बोथरा, डॉ. नरेंद्र मेहता, प्रदीप सिंह राव ने झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई नेहरू स्टेडियम पहुंची।

मार्च पास्ट हुआ, अतिथियों को सलामी दी

जहां मार्च पास्ट के साथ रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने अतिथियों को सलामी दी और अतिथियों ने खेल मेले का आयोजन हुआ। अंतरराष्ट्रीय तैराक अब्दुल कादिर ने विद्यार्थियों को खेल मेले की शपथ दिलाई।

अंत में मंत्री भूरिया ने बाल विवाह के खिलाफ सभी बच्चों एवं उपस्थितजन को शपथ दिलाई। स्वागत उद्बोधन डॉ. गोपाल मजावदिया ने दिया। आभार आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने माना। संचालन विकास शैवाल ने किया।