10/11 Delhi Blast ! लाल किले के पास चलती कार में हुआ विस्फोट, कई वाहन जले, 11 की मौत, 20 से अधिक घायल, गृहमंत्री पहुंचे, पीएम ने जताई संवेदना

देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले केस पास चलती कार में विस्फोट हो गया। इसमें कई वाहन चपेट में आ गए और करीब 11 लोगों की जान चली गई। 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के बाद देशभर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

10/11 Delhi Blast ! लाल किले के पास चलती कार में हुआ विस्फोट, कई वाहन जले, 11 की मौत, 20 से अधिक घायल, गृहमंत्री पहुंचे, पीएम ने जताई संवेदना
इस कार में विस्फोट के कारण दहली दिल्ली।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस समय एक बार फिर दहल उठी जब यहां लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ। विस्फाट शाम करीब सात बजे सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल के पास गुजर रही एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इसमें करीब 11 लोगों की जानें चली गईं जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों से भी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एनआईए, एनएसजी, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसिंयां जांच कर रही हैं। जिस कार में विस्फोट हुआ उसके मालिक की पहचान कर ली गई है। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।

विस्फोट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से कुछ दूरी पर हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज चार किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। धमक से मेट्रो स्टेशन और आसपास की दुकानों के शीशे तक चकनाचूर हो गए। चश्मदीदों ने घटना की जानकारी भी दी। एक चश्मीद ने बताया कि वह अपनी कार के अंदर बैठा तभी धमाका हुआ। इससे उसने कार से उतर कर भागना बेहतर समझा। तभी उनके पीछे वाली कार में भयानक आग लग गई। एक चश्मदीद ने बताया कि धमाके के बाद उसकी कार पर कुछ आकर गिरा, देखा तो वह किसी व्यक्ति के शरीर का हिस्सा था। एक अन्य चश्मदीद के अनुसार वह कुर्सी पर बैठा था लेकिन धमाका होने पर वह गिर पड़ा, वह कुछ ही पल में तीन बार गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट एक सफेद कार में हुआ था जिसमें कुछ लोग भी बैठे थे। कई चार-पहिया और दो-पहिया वाहन भी चपेट में आए।

मच गई अफरा-तफरी, सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा

अचानक हुए इस विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। जैसे-जैसे यह जानकारी फैली लोग स्तब्ध हो गए। कुछ ही मिनट में दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी, बम डिस्पोजल दस्ता सहित सुरक्षा और जांच एजेंसियों मौके पर पहुंच गईं और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। मृतकों और घायलों को पास के लोक नारायण जय प्रकाश (एलएनजेपी) हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल घायलों का उपचार शुरू कर दिया। इधर, सुरक्षा और जांच एजेंसियों ने जांच का काम भी तेज कर दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चश्मदीदों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई थी और जिस स्थान पर विस्फोट हुआ वहां से साक्ष्य जुटाने का काम भी शुरू हो गया था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से मिले धातु के टुकड़ों, वायरिंग और केमिकल अवशेषों को जांच के उठाया है।

गृहमंत्री शाह ने की कार में विस्फोट पुष्टि

विस्फोट की जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि, "आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है।"

गहन जांच का भरोसा दिलाया

गृह मंत्री ने कहा, "आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जाँच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जाँच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊँगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।"

अस्पताल पहुंचे, अधिकारियों से बात की

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी को भी दी। इसके बाद गृह मंत्री स्वयं एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पहले अधिकारियों और सीएमएचओ से पूरी जानकारी ली और घायलों से मुलाकात कर घटना जानी। कुशलक्षेम पूछ कर उनका हौसला भी बढ़ाया। शाह ने चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने की बात कही। इसके बाद वे घटनास्थल भी पहुंचे और जांच कर एजेसियों के प्रमुखों से चर्चा की।

अभी कुछ भी कहना

विस्फोट की जांच कर रही FSL के अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा है कि 'हम यहां जांच कर रहे हैं। सभी सैंपल प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। उसके बाद ही पुष्टि होगी। जांच के बाद पता चलेगा। कि विस्फोट कैसे हुआ। इसी तरह मौक पर पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद ने भी कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी अभी जांच चल रही है। इधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हाई अलर्ट घोषित, कार की पहचान हुई

विस्फोट के बाद दिल्ली, नोएडा, मुंबई, उत्तर प्रदेश सहित देशभर में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। घटनास्थल के साथ ही दिल्ली में सर्चिंग भी शुरू हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस कार में विस्फोट हुआ उसका नंबर HR26-7674 है। शुरुआत में इसके मालिक के रूप में किसी नदीम खान का नाम आया था हालांकि बाद में पता चला कि वह गुरुग्राम के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के निवासी सलमान नामक व्यक्ति की है। इससे गुरुग्राम पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सलमान ने बताया कि उसने पहले वह कार उसी की थी लेकिन उसने दिल्ली के ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को बेच दी थी। 

हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम

011-22910010 एवं 011-2910011

LNJP अस्पताल

011-23233400 एवं इमरजेंसी 011-23239249

मृतकों और घायलों की सूची

क्र. नाम आयु
1 शाइना परवीन पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली 23
2 हर्षुल पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड 28
3 शिवा जायसवाल पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी 32
4 समीर पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली 26
5 जोगिंदर पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली 28
6 भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली 30
7 अज्ञात 35
8 गीता पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली 26
9 विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली 50
10 पप्पू पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी 53
11 विनोद पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली 55
12 शिवम झा पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली 21
13 अज्ञात (अमन) 26
14 मोहम्मद शहनवाज़ पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली 35
15 अंकुश शर्मा पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली 28
16 अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी 34
17 अज्ञात 35
18 मोहम्मद फारुख पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली 55
19 तिलक राज पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल 45
20 अज्ञात 52
21 अज्ञात 58
22 अज्ञात 28
23 अज्ञात 30
24 मोहम्मद सफवान पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली 28
25 अज्ञात 35
26 मोहम्मद दाऊद पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी 31
27 किशोरी लाल पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली 42
28 आज़ाद पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली 34