खेल खबर ! 60वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 28 दिसंबर को रतलाम में, 300 से अधिक धावक दिखाएंगे दम

रतलाम में 60वीं क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा 28 दिसंबर को सुबह रेलवे फुटबाल मैदान से शुरू होगी।

खेल खबर ! 60वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 28 दिसंबर को रतलाम में, 300 से अधिक धावक दिखाएंगे दम
पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते मुरलीधर अय्यर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा 28 दिसंबर को रतलाम में 60वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस स्पर्धा में करीब 300 धावक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धा के लिए चयन हेतु दम दिखाएंगे। राष्ट्रीय स्पर्धा 28 जनवरी 2026 को चंडीगण में होगी।

यह जानकारी मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव मुरलीधर अय्यर भोपाल, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के टेक्नीशियन ऑफिसर सत्येंद्र कुमार, विष्णु कुमार, एम. पी. राव, रतलाम एथलेटिक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भगतसिंह भदौरिया, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अमानत खान, कोच नितिन कलंकी एवं चंद्रशेखर लश्करी ने पत्रकार वार्ता में दी। पदाधिकारियों ने बताया कि रतलाम कॉर्पोरेशन को यह स्पर्धा आयोजित करने का तीसरी बार अवसर मिला है। इससे पहले 2002, 2011 में रतलाम में स्पर्धा हो सकी है। इस वर्ष हो रही स्पर्धा 28 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित फुटबॉल मैदान पर होगी। अतिथि संरक्षक महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय होंगे। स्पर्धा 8 कैटेगरी में होगी। इसमें अलग-अलग आयुव वर्ग की बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा होगी।

ऐसे हुआ खिलाड़ियों का चयन

कॉर्पोरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्पर्धा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एंट्री की व्यवस्था की गई थी। यह एंट्री एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पोर्टल के माध्यम से ली गई थी। ऑफलाइन एंट्री भी ली जा रही है। प्रक्रिया संपन्न होने तक करीब 300 एथलीटों के स्पर्धा में शामिल होने का अनुमान है। यहां चयनित होने वाले एथलीट चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदर्शन करेंगे।