रतलाम : ‘मंत्री’ के घर से चोरी हुए 2.20 लाख रुपए के जेवर बरामद, तिहाड़ जेल में बंद था चोर, प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम लाई पुलिस

रतलाम के मंत्री परिवार के यहां चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 लाख 20 हजार रुपए के आभूषण बरामद किए हैं। दो आरोपी अभी फरार हैं।

रतलाम : ‘मंत्री’ के घर से चोरी हुए 2.20 लाख रुपए के जेवर बरामद, तिहाड़ जेल में बंद था चोर, प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम लाई पुलिस
रतलाम के मंत्री परिवार के चोरी करने वाला आरोपी गुरदीप सिंह पुलिस की गिरफ्त में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस ने करीब सात महीने पूर्व स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मंत्री परिवार के यहां हुई चोरी का माल बरामद कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोप तिहाड़ जेल में बंद था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम लाकर उसके द्वारा चुराए गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा घर में हुई चोरी की वारदात का सफल पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर ₹2,20,000/- मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद किए गए हैं।

आभूषण और रुपए हुए थे चोरी

स्टेशन रोड पुलिस के अनुसार 20 मार्च 2025 को मोहित पिता सत्यनारायण मंत्री निवासी 49 टीआईटी रोड रतलाम हाल मुकाम राऊ इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके रतलाम स्थिति घर का तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर और करीब 30 हजार रुपए चुरा ले गया है। इस पर स्टेशन रोड थाने पर अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था।

दो साथियों के साथ मिल कर की थी वारदात

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस किया और तो पता चला कि वारदात को गुरदीप सिंह पिता विजय सिंह निवासी इंदौर ने वारदात को अंजाम दिया है। यह भी पता चला कि आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है। एसपी अमित कुमार ने एक टीम गठित कर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम कर चुराया गया माल बरामद करने के निर्देश दिए। टीम ने आरोपी गुरदीप सिंह को रतलाम लाकर पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों राज सिंह एवं सुखबीर सिंह निवासी इंदौर के साथ मिल कर वारदात करना कबूल किया।

दो आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मंत्री परिवार के यहां से चुराए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। अभी आरोपी राज सिंह पिता किरण सिंह तथा सुखबीर सिंह पिता रघुवीर सिंह दोनों निवासी आकाश नगर इंदौर फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

यह सामान हुआ बरामद

आरोपी से सोने की 1 चेन, सोने की 2 अंगूठियां, सोने के नाक के 3 कांटे, सोने के 1 जोड़ टॉप्स, चांदी की 3 जोड़ पायजेब, चांदी की 3 जोड़ बिछिया तथा 30 चांदी के 30 सिक्के बरामद किए गए हैं। बरामद आभूषण की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए है।