जयंतसेन धाम से अष्टधातु की मूर्तियां व रुपए ले गए चोर, 8 लेन निर्माण कंपनी को लगाई 17 लाख रुपए की चपत, स्कूल भी नहीं छोड़ा

पुलिस की ढीली पकड़ के कारण चोरों के हौसले बुलंद। तीन स्थानों से चोर ले गए हजारों का सामान। 8 लेन के कर्मचारियों ने की निर्माण कंपनी के साथ धोखाधड़ी।

जयंतसेन धाम से अष्टधातु की मूर्तियां व रुपए ले गए चोर, 8 लेन निर्माण कंपनी को लगाई 17 लाख रुपए की चपत, स्कूल भी नहीं छोड़ा
चोरी

स्कूल से प्लास्टिक की ट्रे और सेजावता से घर के बाहर खड़ा पिकअप वाहन ले गए चोर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चोरों ने नाक में दम कर रखा है। देवालय से लेकर विद्यालय तक, कोई भी जगह चोरों से नहीं बची है। बीती रात चोर जयंतसेन धाम से अष्टधातु की तीन मूर्तियों सहित 35 हजार रुपए का माल ले उड़े। वहीं शहर के एक स्कूल में भी चोरी हो गई। उधर, जावरा विकासखंड में 8 लेन निर्माण कंपनी को उसके ही स्टोर प्रबंधक व कर्मचारियों ने 17 लाख रुपए की चपत लगा दी।

पुलिस से मिली जानकारी बिती रात चोरों ने सागोद रोड स्थित जयंतसेन धाम को निशाना बनाया। चोर मंदिर में घुसकर 5 हजार रुपए नकद, अष्टधातु की पांच किली वजनी भगवान की तीन मूर्तियां सहित कुल 37 हजार रुपए का माल ले उड़े। मंदिर के राजकमल पिता कांतिलाल जैन (50) निवासी काटजूनगर की रिपोर्ट पर दीनदयालनगर थाने पर भादंवि की धारा 457 एवं 380 में प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार हाथीखाना स्थित शासकीय नवउन्नत स्कूल से चोर करीब 4 हजार रुपए मूल्य की प्लास्टिक की ट्रे चुरा ले गए। इसकी रिपोर्ट नीता अग्रवाल पति नारायण निवासी विनोबानगर ने स्टेशन रोड थाने पर दर्ज करवाई। चोरों ने सेजावता निवासी केशूराम मालवीय का पिकअप वाहन क्रमांक MP 42 G1805 कोई चुरा ले गया। केशूराम की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध केश दर्ज किया।

एक स्थान से दूसरी जगह पहुंचाना था सम्मान, ले उड़े 8 लेन के कर्मचारी

औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस थाने में 8 लेन निर्माण कंपनी जी. आर. इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कैंप हसनपालिया के तीन कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट कंपनी के भूरीसिंह पिता पपेया राम (40) ने दर्ज कराई है। भूरीसिंह ने पुलिस को बताया कि 8 लेन निर्माण के लिए एसएम प्लेट, एसएएम एंगल सहित अन्य सामान एक स्थान से दूसरे तक पहुंचाना था। इसके लिए स्टोर प्रबंधक सहित अन्य को जिम्मेदारी दी गई थी वे धोखाधड़ी कर सामान अन्यत्र ले गए। इस पर पुलिस ने जी. आर. इन्फ्रा प्रोजेक्ट के स्टोर सहायक प्रबंधक अजीत पिता भगवानलाल व कांटा संकालक भरतसिंह इंद्रलाल दोनों निवासी विसंगपुर जौरा (मुरैना) एवं हेल्पर अमित सिंह पिता जसवंत सिंह निवासी मई पोस्ट मुद्रवाजा जिला मुरैना के विरुद्ध धारा 402 व 407 के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों द्वारा चुराए गए माल की कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई गई है।