रतलाम में सनसनीखेज वारदात ! मामूली विवाद में 11वीं के छात्र पर चाकू से हमला, तीन नाबालिग आरोपी फरार
रतलाम में 11वीं के छात्र पर तीन किशोरों ने चाकू से हमला कर दिया। हमला पुरानी कहासुनी को लेकर हुआ। पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, सभी आरोपी फरार हैं।
-
शास्त्रीनगर के निजी स्कूल के बाहर हुआ छात्र पर हमला
-
घायल छात्र ने स्कूल की दौड़ लगा कर बचाई जान
-
पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के शास्त्रीनगर स्थत एक निजी स्कूल के कक्षा 11वीं के एक छात्र पर तीन किशोरों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र ने स्कूल की तरफ भागकर जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे की है। शास्त्रीनगर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला 16 वर्षीय एक छात्र शंकर मंदिर के पास खड़ा अपना वाहन लेने जा रहा था। इसी दौरान वहां स्कूल में ही पढ़ने वाला एक छात्र अपने दो साथियों के साथ खड़ा था। तीनों उक्त छात्र को बात करने के बहाने थोड़ी दूरी पर ले गए। उनमें से एक ने मौका देख कर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू छात्र के पेट में लगा जिससे वह घायल हो गया। आरोपी अगला वार कर पाता इससे पहले ही घायल छात्र ने स्कूल की तरफ दौड़ लगा दी और सीधे वाचमैन के पास पहुंच गया। वाचमैन ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी जिसके बाद घायल छात्र को शिक्षक ने अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल छात्र का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। परिजन के अनुसार चाकू छात्र के पेट में लगा जिससे उसे दो टांके लगाने पड़े। डॉक्टरों ने बताया कि अमन अब वह खतरे से बाहर है।
पहले यह हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार मंगलवार को हमले में घायल हुए छात्र और 11वीं कक्षा के ही अन्य सेक्शन में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ सीढ़ियों से उतरने के दौरान धक्का-मुक्की होने से विवाद हो गया था। तब स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी और न ही कोई एक्शन लिया। प्रबंधन ने सिर्फ छात्रों को बुलाकर समझाइश देकर इतिश्री कर ली थी और कोई एक्शन नहीं लिया था।
छात्र के पिता ने लगाया स्कूल प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप
घायल छात्र के पिता समीर खान ने बताया कि पूर्व में हुए विवाद के चलते ही मंगलवार को स्कूल के आरोपी छात्र के साथ बाहरी गुंडे धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे थे और उनके बेटे के साथ ऐसी घटना हुई। खान ने प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर प्रबंधन ने शुरू में ही सख्ती दिखाई होती, तो यह घटना टल सकती थी। अभी भी प्रबंधन और ट्रस्ट की ओर से कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इधर, रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि पुराने विवाद के चलते हमले की बात सामने आई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस नाबालिग हमलावरों की तलाश कर रही है।











📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
