Run for Unity ! सरदार वल्लभभाई पटेल का 150वां जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को, राष्ट्रीय एकता का संदेश के साथ दौड़ेगा रतलाम

प्रदेश में सरदार वल्लभ बाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को एकता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

Run for Unity ! सरदार वल्लभभाई पटेल का 150वां जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को, राष्ट्रीय एकता का संदेश के साथ दौड़ेगा रतलाम
राष्ट्रीय दिवस 31 अक्टूबर को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वां जन्मोत्सव 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं मजबूत करने पुलिस थाना स्तर पर Run for Unity (राष्ट्रीय एकता दौड़) का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 8 बजे शुरू होगी।

इस दौड़ में युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, स्कूल-कॉलेज के बच्चे, एनसीसी, एनएसएस कैडेटस, सृजन समूह की बालिकाए, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिसकर्मी एवं विसबल वाहिनियों के पुलिसकर्मी भाग लेंगे। दौड़ का रूट लगभग 3 किमी का रहेगा। रूट पर प्रतिभागियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस रूट पर नो व्हीकल जोन रहेगा। रास्ते में पीने के पानी, ग्लूकोज, फर्स्ट एड बॉक्स यदि उपलब्ध होंगे। एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी की जा सकेगी।

प्रतियोगिता नहीं, जन समुदाय की भागीदारी का अवसर

कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत फोटो एवं वीडियो जिला पुलिस अधीक्षक के स्तर से थाने के नाम के साथ पोर्टल http://runforunity.nic.in, सोशल मीडिया हैस टेग #RunForUnity एवं #EktaDiwas पर अपलोड किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक / विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस महानिदेशक विनीत कपूर रहेंगे। जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। Run for Unity कार्यक्रम प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि जन समुदाय की भागीदारी का एक अवसर है।