JNU ने फिर किया शर्मसार : AISA के कार्यकर्ता ने छात्रा से की अश्लील हरकत, 16 दिन पहले MCA की एक छात्रा का RAPE भी हुआ था  

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (JNU) एक बार फिर चर्चा में। यहां छात्राओं के यौन शोषण के 15 दिन में दो मामले हो चुके हैं। 14 मई को एमसीए की एक छात्रा का रेप हुआ था और अब एक अन्य छात्रा ने आईसा (AISA) के कार्यकर्ता पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।

JNU ने फिर किया शर्मसार : AISA के कार्यकर्ता ने छात्रा से की अश्लील हरकत, 16 दिन पहले MCA की एक छात्रा का RAPE भी हुआ था   
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रा से अश्लील हरकत।

जेएनयू में थर्ड ईयर की छात्रा से दोस्त ने की शर्मनाक हरकत, एफआईआर दर्ज

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में थर्ड ईयर की एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में छात्रा की शिकायत पर वंसतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने जेएनयू के ही एक छात्र के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पीड़िता का परिचित है और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का कार्यकर्ता है।

पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जेएनयू में तीसरे वर्ष की एक छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत दी है। मामले में वसंतकुंज नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि आरोपी ने बिना सहमति के उसे गलत तरीके से छुआ और जबर्दस्ती पकड़ लिया। आरोपी मना करने के बावजूद काफी देर तक उसके साथ गलत हरकतें करता रहा। पुलिस के मुताबिक पीड़िता उत्तर-पूर्वी राज्य की रहने वाली है। आरोपी छात्र को नोटिस जारी किया गया है। आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

जेएनयू प्रशासन करेगा जांच, आइसा ने छात्र के गतिविधियों में शामिल होने पर लगाई रोक

छात्रा से अश्लील हरकत के मामले की जांच जेएनयू प्रशासन ने भी करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पीड़ित छात्रा को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया गया है। उधर, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने अपने आरोपी कार्यकर्ता पर लगे आरोप की शिकायत यौन उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदीकरण समिति को जांच के लिए भेजा है। आरोपी कार्यकर्ता को संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेने पर रोक भी लगाई गई है। 

इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती, 16 दिन पूर्व किया दुष्कर्म 

जेएनयू परिसर में छात्रा के यौन शोषण का एक पखवाड़े में यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व 14 मई को महाविद्यालय कैंपस में ही एमसीए की छात्रा से दुष्कर्म होने का मामला पिछले दिनों सामने आया था। पीड़िता की शिकायत पर वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने 31 वर्षीय हिमांशु रंजन निवासी झारखंड के विरुद्ध ज्यादती का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी जेएनयू में ही भाषा विभाग में लैंग्वेज कोर्स कर रहा है और सीए भी है। वह मुनिरका में किराये के मकान में रहता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि जेएनयू में एमसीए की छात्रा है और वहीं के हॉस्टल में रहती है। वह एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रही है। उसने दफ्तर की तस्वीर इंस्टाग्राम के स्टेट्स पर लगा रखी थी। इसके चलते आरोपी ने उससे जान-पहचान की। हिमांशु ने मैसेज कर कहा कि वह भी जेएनयू का छात्र है। वह उसकी भी नौकरी लगवा दे। इस तरह दोनों में चैटिंग शुरू हो गई। बाद में आरोपी हिमांशु ने छात्रा का मोबाइल नंबर लेकर कल करने लगा। 14 मई को उसने कैंपस स्थित इंडिया कॉफी हाउस के पास बुला इधर-उधर की बातें की। वह उसे इंडियन कॉफी हाउस के पीछे अंधेरे में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया था।