चांदी की चमक में हत्या ! 750 ग्राम चांदी के लिए 80 वर्षीय दादी सास का घोंट दिया गला, शव कुएं में फेंका, पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर दिया खुलासा

रतलाम में चांदी के लिए दो युवकों ने अपनी दादी सास की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा कर आरोपियों को भी पकड़ लिया।

चांदी की चमक में हत्या ! 750 ग्राम चांदी के लिए 80 वर्षीय दादी सास का घोंट दिया गला, शव कुएं में फेंका, पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर दिया खुलासा
चांदी के लिए 80 वर्षीय दादी सास की हत्या के मामले का खुलासा करते एसपी अमित कुमार। इनसेट : मृतक - सीताबाई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चांदी के आसमान छूते दामों ने लोगों को रिश्तों का खून करने तक के लिए बाध्य कर दिया है। समीपस्थ करमदी में दो युवकों ने चांदी के लिए अपनी 80 वर्षीय दादी सास को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने चांदी लूटने बाद वृद्धा का शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात का खुलासा कुछ ही घंटे में कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आपस में साढ़ू हैं।

एसपी अमित कुमार ने शनिवार को वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को माणकचौक थाना अंतर्गत करमदी-मांगरोल रोड के किनारे कुएं में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। मृतका की पहचान सीताबाई पति नानूराम (80) निवासी सज्जनपाड़ा के रूप में हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाना सामने आने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 551/2025 धारा 103(1), 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी विश्लेषण, भौतिक साक्ष्य एवं सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई। मामले में आरोपी दिनेश पिता गोवर्धनलाल (25) एवं नानालाल पिता गोवर्धनलाल (27) दोनों निवासी ग्राम मांगरोल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। 

मृतका के दूर के रिश्तेदार हैं आरोपी

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी महिला के दूर के रिश्तेदार हैं और साढ़ू हैं। घटना वाले दिन दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर वृद्धा को उनके मायके बिलपांक मिलाने ले गए थे। महिला ने अपने पैर में 750 ग्राम वजनी चांदी के कड़े पहन रखे थे। दोनों ने चांदी के कड़े लूटने के नीयत से करमदी में सुनसान इलाके में मौका पाकर सीताबाई का गला घोटंकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने उसके पैर से चांदी के कड़े उतार लिए और शव कुएं में फेंक कर फरार हो गए।

यह सामान हुआ जब्त

आरोपियों के पास से वृद्धा से लूटे गए चांदी के दो कड़े (वजन लगभग 750 ग्राम) बरामद किए गए। इसका अनुमानित मूल्य ₹80 हजार रुपए है। इसके अलावा आरोपियों के पास से वारदात के समय उपयोग की गई मोटरसाइकिल MP43 MJ 9635 भी जब्त की गई है।