खुश रहना है तो मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा के ये पांच मंत्र अपना लीजिए और फिर चमत्कार देखिए

रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा रतलाम में मोटिवेशनल शो आयोजित किया गया जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा ने जीवन में खुश रहने के मंत्र बताए।

खुश रहना है तो मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा के ये पांच मंत्र अपना लीजिए और फिर चमत्कार देखिए
खुश रहने के पांच मंत्र- शांतिलाल गोलेछा, मोटिवेशनल स्पीकर।

मोटिवेशनल स्टोरी स्पीकर शांतिलाल गोलेछा ने रतलाम में दिया खुश रहने का दिया मंत्र

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एक व्यक्ति को जीवन में जो मिले उसमें खुश रहना चाहिए। उसे जीवन में आई हर अच्छी चीज को महत्व देना चाहिए और स्वयं को सकारात्मक बनाए रखना चाहिए, जिससे नकारात्मकता अपने आप खत्म हो जाएगी।

यह बात रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा दो बत्ती क्षेत्र में आयोजित मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा ने उपस्थित जनसमुदाय से कही। उन्होंने कहा कि देश के हर शहर में हर 13वां व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है। उनको सकारात्मक बातों का संदेश देना चाहिए, जिससे वो सामान्य जिंदगी जी सकें। उनका मिशन सकारात्मकता फैलाना है। उनको जो सच्ची कहानियां देखने-सुनने को मिलती हैं, वे उससे प्रेरणा ग्रहण करते हैं और वे उन्हीं कहानियों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करते हैं। शांतिलाल गोलेछा ने कहा कि जीवन में पैसा जरूरी है परंतु पैसा ही सब कुछ नहीं है, हर चीज पैसा नहीं है। जीवन में खुशी और संतोष का भी महत्व है। व्यक्ति को पहले अपने आप को सुधारना चाहिए।

कोरोना काल में समझा व जाना स्टोरी टेलिंग की कला को

कार्यक्रम से पूर्व दोपहर में शांतिलाल गोलेछा शहर की मीडिया से भी रूबरू हुए थे और उनके साथ भी अपनी मोटिवेशन स्पीकर की यात्रा और मंत्र साझा किए थे। उन्होंने बताया कि प्राचीन भारत में पंचतंत्र की कहानियों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा दी जाती थी। जो संदेश 45 मिनट का भाषण नहीं दे सकता है वो संदेश एक मिनट की कहानी दे देती है। अच्छी बातों को सब तक पहुँचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा स्टोरी टेलिंग एक कला है, जिसका महत्व उन्होंने कोरोना काल के समय समझा और जाना। और उसी के बाद से वो इस सेवा क्षेत्र में आ गए।

सिद्धार्थ काश्यप की शॉर्ट फिल्म आजादी का हुआ प्रदर्शन

क्लब अध्यक्ष हितेष-अर्चना सुराणा व सचिव गौरव-नीतिका ऐरन ने बताया कार्यक्रम के पहले शहर के युवा गीतकार, संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप की शॉर्ट फिल्म "आज़ादी" का प्रदर्शन हुआ, जिसने दर्शकों में उत्साह का संचार किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मोटिवेशनल स्पीकर गोलेछा के साथ पद्मश्री डॉ लीला जोशी, शहर विधायक चेतन काश्यप, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व विकास कटारिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत हितेष सुराणा, गौरव ऐरन, कार्यक्रम संयोजक नीरज बरमेचा, कीर्ति बड़जात्या, सौरभ छाजेड़, मिलेश कटकानी, नीलेश सेलोत और चेतन कोठारी आदि ने किया।

शॉल-श्रीफल भेंटकर किया गोलेछा का नागरिक अभिनंदन

इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर गोलेचा का क्लब की ओर से शॉल श्रीफल भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संस्था अध्यक्ष सुराणा ने भी संबोधित किया। मंच पर शहर के संगीत साधकों एवं बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में गणमान्य जन और शहरवासी उपस्थित रहे। संचालन कीर्ति बड़जात्या ने किया। आभार गौरव ऐरन ने माना।