मध्याह्न भोजन खाने के बाद रावटी के सांदीपनि विद्यालय के 14 बच्चों को हुई पेट दर्द की शिकायत, जिला पंचायत के ACO ने की जांच, भोजन भी चखा
रतलाम जिले के रावटी में मध्याह्न भोजन खाने के बाद सांदीपनी विद्यालय के 94 में से 14 विद्यार्थियों ने पेट दर्द की शिकायत की। जिला पंचायत के ACO ने मामले में बच्चों की कुशलक्षेम जानी और स्कूल प्रबंधन और भोजन सप्लाई करने वाले समूह से पूछताछ की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्याह्न भोजन खाने के बाद रावटी के सांदीपनी विद्यालय के 14 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत पर विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जानकारी मिलते ही जिला पंचायत के ACO एवं मध्याह्न भोजन योजना के नोडल अधिकारी निर्देशक शर्मा रावटी पहुंचे और मामले की जांच की।
जानकारी के अनुसार रावटी के सांदीपनी विद्यालय में चंचल स्व सहायता समूह द्वारा मध्याह्न भोजन वितरित किया जाता है। गुरुवार को समूह द्वारा मध्याह्न भोजन में दाल-चावल की खिचड़ी भेजी गई थी। सभी बच्चों ने यह खिचड़ी खाई। इसके कुछ देर बाद कुछ बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की। इससे उन्हें डॉक्टर के पास ले गए जहां उनका उपचार किया गया। विद्यार्थियों के नाम कुलदीप, रितेश, दुर्गा, दीपक भूरिया, रितेश डामर, विक्रम भूरिया, शुभम भाभर, रितेश मकवाना, शिशुपाल, रविराज आदि बताए जाते हैं।
ACO ने बच्चों और परिजन से की बात

मामला जानकारी में आते ही एसीओ निर्देश शर्मा सांदीपनी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां सप्लाई की गई खिचड़ी खुद भी खाई। शर्मा ने 6ठी की क्लास टीचर रियंका जैन, 7वीं की बबली डामर और 8वीं के क्लास टीचर मनीष गुजराती, डॉ. बी. एल. मांगरिया, स्व सहायता समूह के संरक्षक गिरीश ठक्कर से बात कर उनके बयान दर्ज किए। इतना ही नहीं उन्होंने सभी प्रभावित विद्यार्थियों तथा उनके परिजन से मोबाइल फोन पर बात की। कुलदीप नामक एक छात्र की मां ने बताया कि बेटे को पेट दर्द हुआ था, डॉक्टर ने उसे दवाई दी है। इसी तरह रितेश के पिता ने कहा कि वे काम करने गए थे। बेटे को परिजन डॉक्टर के पास ले गए थे, अभी ठीक है और खाना खाकर सो रहा है। दुर्गा नाम की एक छात्रा ने बताया की खाने में मिर्ची ज्यादा थी।
अन्य बच्चों ने भी किया यही भोजन, सभी स्वस्थ
इधर, जिला प्रशासन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि मध्याह्न करब 100 विद्यार्थियों द्वारा किया गया था जिसमें से 14 ने पेट दर्द की शिकायत की थी। उनका उपचार किया गया है। अभी सभी स्वस्थ हैं। विद्यालय में सप्लाई किया गया भोजन अन्य स्कूलों में भेजा गया था लेकिन कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। उक्त भोजन जिला अधिकारी और विद्यालय के शिक्षक द्वारा भी चैक किया गया था। डॉक्टर ने प्रथमदृष्टया खिचड़ी में मिर्च ज्यादा होने से कुछ विद्यार्थियों को एसिडिटी की शिकायत होने की बात कही है। इसलिए सभी को एसिडिटी नियंत्रित करने वाली दवाई दी गई है।
बड़ा सवाल ?
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सांदीपनी विद्यालय में कक्षा 6ठी के कुल 76 विद्यार्थियों में से 43, 7वीं के 57 में से 31 तथा 8वीं के 47 में से 20 सहित कुल 94 विद्यार्थी उपस्थित थे। इन सभी ने भोजन किया था जिसमें से 14 ने तबीयत बिगडऩे की शिकायत की। भले ही सभी की स्थिति अब सामान्य है फिर भी बड़ा सवाल यह है कि आखिर एक साथ 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ने के पीछे क्या वजह हो सकती है। दो-तीन बच्चों को एसिडीटी की बात समझ आती है लेकिन इतने ज्यादा बच्चों को एक ही समय में एसिडिटी की समस्या होना समझ से परे हैं। इसलिए, मामले को इतनी आसानी से नज़रअंदाज करना उचित नहीं होगा।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
