प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रदीपसिंह राव का हुआ नागरिक अभिनंदन, हिन्दी भाषा व गुरु डॉ. वेदप्रताप वैदिक की प्रेरणा को बताया सफलता का सूत्र
हिन्दी दिवस पर रतलाम में अलकापुरी रहवासियों ने प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रदीपसिंह राव का सम्मान किया। डॉ. राव ने कहा— मेरा सम्मान हिंदी भाषा और गुरु डॉ. वेदप्रताप वैदिक की देन है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रदीपसिंह राव ( Dr Pradeepsingh Rao ) का उनकी साहित्यिक और सामाजिक उपलब्धियों के लिए हिन्दी दिवस ( Hindi Diwas ) पर नागरिक अभिनंदन किया गया। गणमान्य नागरिकों ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र, शॉल, श्रीफल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। राव ने हिंदी भाषा व गुरु डॉ. वेदप्रताप वैदिक की प्रेरणा को अपनी सफलता का सूत्र बताया।
अलकापुरी के रहवासियों ने पार्षद के सौजन्य से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में समाजसेवी उद्योगपति जयंत वोरा और मुखर्जी मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में डॉ. राव को प्रशस्ति-पत्र और शॉल, श्रीफल तथा पगड़ी पहना कर ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ प्रदान किया गया। परमार्थ के लिए सतत् लेखन तथा आदिवासी अंचलों में दीर्घ समय तक उच्च शिक्षा की जागृति एवं असाधारण सेवा के लिए उनका बहुमान भी किया गया।
इस अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए डॉ. प्रदीपसिंह राव ने कहा—
"आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसमें हिंदी भाषा के प्रकांड पंडित मेरे गुरु स्व. डॉ. वेदप्रताप वैदिक की प्रेरणा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर हिन्दी में सतत लेखन और परमार्थ के लिए पुस्तकों की रचना ने मुझे यह विश्वास दिया है कि सहज, सरल और विनम्र आचरण से ही सबके दिल जीते जा सकते हैं। अलकापुरी रहवासियों ने जो सम्मान दिया, उसके लिए मैं कृतार्थ हूं।"
‘राव सर हमारे आदर्श’
पार्षद पति ने कहा कि- “शिक्षकों की गरिमा रखने में डॉ. राव ने अथक साधना की है, ऐसे उदाहरण कम ही मिलते हैं।” अतिथि जयंत वोरा ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी और देश के ख्यातनाम साहित्यकार बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में पार्षद ने कहा— “राव सर हमारे आदर्श हैं और हमें गर्व है कि वो हमारी अलकापुरी के रहवासी हैं। उनका सम्मान हिंदी दिवस की सार्थकता है।”
इन्होंने किया नागरिक अभिनंदन
आरम्भ में स्वागत भाषण राजेश पंचाल ने दिया। वरिष्ठ शिक्षक लक्ष्मीनारायण धारवा ने सम्मान-पत्र का वाचन किया। स्वागत आर. नवले, महेंद्र शर्मा, संजय पांडेय, अरुण तिवारी, मोहन सिंह हारोड़, शीतल पंचाल, रामबाबू कुलमी, सारिका दीक्षित, गुलशन बंडी, श्याम सुंदर भाटी, ए. आर. मालवीय आदि ने किया। नागरिक अभिनंदन नवदुर्गा समिति मां अम्बे चौक के युवाओं और उपस्थिति अतिथियों ने शॉल श्रीफल से किया। संचालन हरीश यादव ने किया। आभार संजय पांडेय ने मना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।