रतलाम : मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड का पहला सेवा प्रकल्प, डॉ. निशिकांत शर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रतलाम में मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड ने डॉ. निशिकांत शर्मा की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 150+ लोगों ने लाभ लिया।

रतलाम : मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड का पहला सेवा प्रकल्प, डॉ. निशिकांत शर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड रतलाम द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर।
  • मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड का पहला सेवा प्रकल्प

  • ब्राह्मण समाज के 150+ लोगों ने लिया लाभ

  • पद्मश्री डॉ. लीला जोशी रहीं मुख्य अतिथि

  • चिकित्सकों ने इलाज के साथ दी जीवनशैली सुधार की सीख

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड रतलाम (MP Parshuram Kalyan Board Ratlam) ने अपने पहले सेवा प्रकल्प की शुरुआत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से की। यह शिविर स्व. डॉ. निशिकांत शर्मा की स्मृति ( Dr. Nishikant Sharma Memorial Camp ) में आयोजित हुआ। खास बात यह रही कि स्वास्थ्य शिविर में ब्राह्मण समाज ( Brahmin Community Health Camp ) के 150 से अधिक लोगों ने भाग लेकर सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर का आयोजन श्री सज्जन ब्राह्मण छात्रावास (ब्राह्मण बोर्डिंग) में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ( Padmashri Dr. Leela Joshi Ratlam ) मौजूद रहीं। उनके साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयंत एम. सूभेदार, डॉ. सूर्यकांत शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, श्री सज्जन छात्रावास न्यास (ब्राह्मण बोर्डिंग) के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राजेश दवे, मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष अनुराग लोखंडे की उपस्थिति रहे।

सर्प्रथम अतिथियों ने भगवान परशुराम और स्व. डॉ. निशिकांत शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों के स्वागत के बाद मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड का परिचय जिला अध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने एवं स्वागत उद्बोधन नगर अध्यक्ष सुनील दुबे ने दिया। शिविर में निःशुल्क सेवाएं देने वाले चिकित्सकों का परिचय अमित नागर ने दिया।

चिकित्सकों को दिया साधुवाद

मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए परशुराम कल्याण बोर्ड की सराहना की। उन्होंने शिविर में लाभ लेने वाले मरीजों का फॉलोअप लेने की सलाह भी दी। डॉ. जोशी ने शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों को साधुवाद दिया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयंत एम. सूभेदार ने पूर्व सिविल सर्जन स्व. डॉ. निशिकांत शर्मा एवं उनके गुरु डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व और चिकित्सा क्षेत्र में उनकी ख्याति पर प्रकाश डाला। सज्जन ब्राह्मण छात्रावास न्यास के अध्यक्ष राजेश दवे ने ब्राह्मण समाज की बेहतरी के लिए होने वाले हर कार्य में अपने दिवंगत पिता पं. मोतीलाल दवे की स्मृति में तन, मन और धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

प्रशस्ति-पत्र देकर किया अभिनंदन

परशुराम कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस दौरान शिविर में सेवा देने आए सभी चिकित्सकों का प्रशस्ति-पत्र देकर अभिनंदन किया गया। तत्पशाचात संचालन कर रहे सुशील दुबे ने सभी अतिथियों की अनुमति से मंत्रोच्चार के साथ स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने की घोषणा की।

इन्होंने दी निःशुल्क सेवाएं

स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा दीक्षित मिश्रा, डॉ. रोमा शर्मा, औषधि विशेषज्ञ डॉ. संजय दुबे, डॉ. विनय शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. यश हाड़ा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश पाठक, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पवन शर्मा, डॉ. मिहिर जोशी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मोहित तिवारी सहित अन्य ने किया। शिविर में आए चिकित्सकों ने न केवल रोगियों का निःशुल्क परीक्षण और उपचार किया बल्कि उन्हें जीवनशैली सुधार, योग और प्राणायाम के महत्व के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ ब्राह्मण समाज के 150 से अधिक लोगों ने लिया। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे।

ये रहे उपस्थित

स्वास्थ्य शिविर के दौरान परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला सचिव लगन शर्मा, नगर सचिव चेतन्य शर्मा, राजेश व्यास, विजय शर्मा, सत्येंद्र जोशी, राजेंद्र चतुर्वेदी, श्रीकांत पाध्ये, सार्थक व्यास, अभिसार हाड़ा, पिंकेश भट्ट, हेमंत कुमार तिवारी, विशाल कोटिया, असीम राज पांडेय, अनिल भार्गव, नंदकिशोर पंचोली, प्रवीण शर्मा, रक्षा मिश्रा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, डॉ. सुलोचना शर्मा, आशा दुबे, गोपाल शर्मा, राजेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।