MP को मिलेगा देश का पहला पीएम मित्र पार्क, PM मोदी 17 सितंबर को करेंगे भूमि पूजन, 7 लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर धार जिले के भैंसोला में देश का पहला पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे। इस पार्क से करीब 7 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और कपास उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

MP को मिलेगा देश का पहला पीएम मित्र पार्क, PM मोदी 17 सितंबर को करेंगे भूमि पूजन, 7 लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
पीएम मित्र पार्क के भूमि पूजन की तैयारी को लेकर चर्चा करते कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप।
  • धार के भैंसोला में बनेगा देश का पहला पीएम मित्र पार्क

  • 6 लाख किसानों को अप्रत्यक्ष, 1 लाख को प्रत्यक्ष रोजगार

  • मंत्री चेतन्य काश्यप ने अधिकारियों संग की बैठक

  • सीएम मोहन यादव कर रहे मॉनिटरिंग

  • पीएम जन्मदिन पर देंगे बड़ी सौगात

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे। नारी शक्ति से संबंधित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार संबंधित कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इसे लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी सिलसिले में एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

कलेक्टर सभाकक्ष में हुई बैठक की अध्यक्ष मंत्री काश्यप ने की। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ डॉ. शृंगार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी राकेश खाखा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पूर्व कलेक्टर राजेश बाथम ने मंत्री काश्यप का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान काश्यप ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन एवं नारी शक्ति से संबंधित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार संबंधित कई कार्यक्रमों का पीएम अपने जन्मदिन पर प्रारंभ करने जा रहे हैं।

7 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

काश्यप ने बताया कि पीएम मित्र पार्क का निर्माण प्रधानमंत्री जन-कल्याण के उद्देश्य को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। देशभर में सात पीएम मित्र पार्क बनेंगे, जिनमें से सबसे पहले मध्यप्रदेश के पार्क का भूमि-पूजन खुद प्रधानमंत्री करेंगे। पार्क के प्रारंभ हो जाने पर इससे लगभग 6 लाख किसानों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।

मध्य प्रदेश का सौभाग्य

मंत्री काश्यप के अनुसार मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री ने अपना 75वां जन्मदिन अमृत महोत्सव मध्य प्रदेश में मनाने का निश्चय किया है। हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण है कि भैंसोला का पीएम मित्र पार्क रतलाम अंचल से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान ज्यादा से ज्यादा सहभागिता कर पाएं इसके लिए हमारी व्यवस्था अच्छी हो, आमजन को कोई समस्या न हो।

मुख्यमंत्री यादव कर रहे मॉनिटरिंग

कैबिनेट मंत्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार इन सभी कार्यों कि मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह आयोजन ऐतिहासिक आयोजन होगा। पीएम मित्र एक ऐसी योजना है जिससे पूरे क्षेत्र में परंपरागत कपास फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और फसल स्थानीय स्तर पर विक्रय हो सकेगी। इससे किसानों को अच्छा आर्थिक लाभ भी मिलेगा।