वीरांगना लक्ष्‍मीबाई - बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन के फेरों में विस्‍तार, स्पेशल किराये के साथ मिलेगी ट्रेन में सफर की सुविधा, समय और कोच की संख्या में नहीं हुआ बदलाव

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने दो ट्रेनों के परिचालन अवधि बढ़ाया गया है। समय, कोच कंपोजीशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वीरांगना लक्ष्‍मीबाई - बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन के फेरों में विस्‍तार, स्पेशल किराये के साथ मिलेगी ट्रेन में सफर की सुविधा, समय और कोच की संख्या में नहीं हुआ बदलाव

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्‍न से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 02199 / 02200 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई - बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है। इस ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराये के साथ किया जा।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्‍या 02199 वीरांगना लक्ष्‍मीबाई - बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल के फेरों में पुनः विस्तार किया गया है। अभी इस ट्रेन का अंतिम फेरा 31 मार्च 2022 तक निर्धारित है। अब इसे विस्‍तारित कर 29 सितम्‍बर 2022 तक किया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्‍या 02200 बान्‍द्रा टर्मिनस - वीरांगना लक्ष्‍मीबाई स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 1 अक्टूबर 2022 तक विस्तारित किया गया है। इसका अंतिम फेरा 02 अप्रैल 2022 तक निर्धारित है।

समय, ठहराव और कोच कंपोजीशन में बदलाव नहीं

विस्‍तारित ट्रेन की बुकिंग 19 मार्च 2022 से आरंभ होगी। इसमें सामान्‍य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप रहेंगे। सेकंड क्‍लास के मेल / एक्‍सप्रेस का किराया देना होगा। ट्रेन के आगमन / प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजीशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ट्रेनों के परिचालन के समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया है।