अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रतलाम ने उज्जैन को पराजित किया, 10 विकेट लेकर मोहम्म अली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
रतलाम की अंडर 15 क्रिकेट टीम ने शाजापुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट स्पर्दा में उज्जैन की टीम को पराजित किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रदेश के शाजापुर में आयोजित अंडर 15 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रतलाम जिले की टीम ने विजय हासिल की। रतलाम ने फाइनल मुकाबले में उज्जैन की टीम को पराजित किया।
रतलाम की टीम के कोच लोकपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि फाइनल मैच में रतलाम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की। टीम ने पहली पारी में 145 रन बनाए। इसमें दक्ष ने 39 रन तथा श्रेयांश कनेरिया ने 34 का योगदान रहा। जवाब में मैदान पर उतरी उज्जैन की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। रतलाम की ओर से मोहम्मद अली ने 4 विकेट, वैदित्य सिंह ने 2, सुखमन सिंह, अनंत शर्मा, चिराग़ व सादाब ने 1-1 विकेट लिया।
पहली पारी की बढ़त से मिली विजय
दूसरी पारी मे रतलाम की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। इसमें श्रेयांश कनेरिया ने 27 और सादाब ने नाबाद 57 रन बनाए। पहली पारी में बढ़त के आधार पर रतलाम टीम विजेता बनी। दो मैच में 10 विकेट लेने वाले रतलाम के मोहम्मद अली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। टीम के कोच सोमनाथ सिंह थे।
इन्होंने दी टीम को बधाई
रतलाम टीम की उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कीर्ति शरण सिंह, उपाध्यक्ष निमिष व्यास, सचिव जोस चाको, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, भगत सिंह, गौरव अजमेर सहित समिति के सभी सदस्यों ने बधाई दी।