अनुनाद की संगीतमय प्रस्तुति ‘जहां जाइएगा हमें पाइएगा...’ आज, बॉलीवुड सिंगर आशीष मराठा भी बिखेरेंगे सुर
रतलाम में अनुनाद संस्था 13 सितंबर को गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर आशीष मराठा प्रस्तुत देंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में संगीत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली संस्था 'अनुनाद' द्वारा 13 सितंबर को शाम 7 बजे गुलाब चक्कर पर 'जहां जाइएगा, हमें पाइएगा' संगीत सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड सिंगर आशीष मराठा सहित स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
संस्था अध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल होंगे। अध्यक्षता कलेक्टर राजेश बाथम करेंगे। विशेष अतिथि निगमायुक्त अनिल भाना एवं तहसीलदार ऋषभ ठाकुर होंगे। आयोजन में संगीतमय प्रस्तुति अशोक शर्मा, रिदम मिश्रा, अवनि उपाध्याय, प्रमोद सिसौदिया, आद्या तिवारी, रुबीना खान, शफीक मस्तान, जितेन्द्र चौहान, अल्फिया ख़ान, हेमलता चौहान, नरेश यादव, नरेन्द्र सिंह शेखावत, विपिन जैन, परम सिसौदिया, मनोज जोशी सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे।