रतलाम में बोलीं विधायक मालिनी गौड़– ‘लव जिहाद जैसी बीमारी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना जरूरी'

इंदौर विधायक मालिनी गौड़ ने मप्र में लव जिहाद रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने मातृशक्ति और वरिष्ठों को जिम्मेदारी भी दी।

रतलाम में बोलीं विधायक मालिनी गौड़– ‘लव जिहाद जैसी बीमारी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना जरूरी'
लव जिहाद को लेकर इंदौर विधायक मालिनी गौड़ ने रतलाम में बड़ा बयान दिया।

  • रतलाम प्रवास पर विधायक मालिनी गौड़ का बयान

  • परिवार की भूमिका पर दिया जोर

  • धर्म जागरण अभियान की चर्चा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर इंदौर की विधायक मालिनी गौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य प्रदेशों की तरह लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की जरूरत है, ताकि समाज और मातृशक्ति को इस समस्या से बचाया जा सके।

विधायक मालिनी गौड़ एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आईं थी। इस दौरान समाजसेवी गोविंद काकानी, भाजपा नेता प्रवीण सोनी, पत्रकार राजू केलवा, नंदकिशोर खत्री, आशीष सोनी, शिल्पा सोनी, इंदौर मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष अनिल खत्री एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

मातृशक्ति को किया सतर्क

विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है, जिसे कानून के जरिए ही रोका जा सकता है। मातृशक्ति को सतर्क रहने और धर्म परिवर्तन से बचने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार की बेटियों को किसी भी धर्म विशेष के प्रलोभन में फंसने से बचाना आवश्यक है।

परिवार की भूमिका और धर्म जागरण अभियान

उन्होंने समाधान के तौर पर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका को अहम बताया। वरिष्ठ यदि रोज बच्चों को समय देंगे, उनकी बातें सुनेंगे और गतिविधियों पर नजर रखेंगे, तो यह समस्या काफी हद तक टल सकती है। साथ ही उन्होंने इंदौर में चल रहे अपने परिवार के धर्म जागरण अभियान की जानकारी भी दी।

धार्मिक संगठनों का समर्थन

इस मौके पर सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष अशोक सोनी ने विधायक गौड़ का आभार जताया और उन्हें जल्द ही बड़े कार्यक्रम में आमंत्रित करने की घोषणा की।