SIR के लिए राहत की खबर ! 2003 की निर्वाचक नामावली में अपना या परिजन का नाम नहीं मिल रहा है तो यह खबर पढ़ें, समाधान यहां है

SIR 2026 के लिए SIR 2003 की जानकारी आवश्यक है। यह जानकारी प्राप्त करने में यह खबर आपकी मदद कर सकती हैं।

SIR के लिए राहत की खबर ! 2003 की निर्वाचक नामावली में अपना या परिजन का नाम नहीं मिल रहा है तो यह खबर पढ़ें, समाधान यहां है
SIR - 2026

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) का कार्य जारी है। इसके लिए यदि आपको SIR-2003 की अपनी और परिजन की जानकारी नहीं मिल रही है तो परेशान न हों। निर्वाचन विभाग ने आपकी इस परेशानी का समाधान बताया है। आप मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दो पोर्टल ( https://ceoelection.mp.gov.in ) एवं ( https://voters.eci.gov.in ) के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी हासिल करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।

तरीका - 1

  1. https://ceoclection.mp.gov.in पोर्टल पर विजिट करें।
  2. Home Page पर मुख्य रूप से 4 Tab प्रदर्शित होंगे जो कि SIR 2003 में नाम खोजने से संबंधित हैं। इसमें पहला Tab मतदाता अर्हता तिथि 01-01-2003 के आधार पर प्रकाशित नामावली में नाम खोजने के लिए क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया Webpage ओपन होगा जिसके माध्यम से जिला एवं विधानसभा क्षेत्र का चयन करना होगा। इसके बाद आप अपने क्षेत्र की मतदाता सूची डाउनलोड (Download) करें और उसमें अपना तथा परिवारजन के नाम खोजें। 
  3. यदि 2003 के मतदान केन्द्र का नाम अथवा अनुभाग का नाम ज्ञात हो तो आप दूसरे और चौथे Tab के माध्यम से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  4. तीसरे Tab के माध्मय से मतदाता अपना नाम दर्ज कर अथवा स्वयं का पूर्व 2003 का मतदाता पहचान-पत्र (जो कि MP Series का था, उदाहरण MP/39/309/xxxxxx) से नाम खोज सकते हैं।

    तरीका - 2

    1. https://voters.eci.gov.in पोर्टल पर विजिट करें
    2. पोर्टल पर ECI Net और नीचे Forms का Option प्रदर्शित होगा, अब इसे स्क्रोल करें।
    3. Services का Option नजर आएगा। इसके ठीक नीचे दो बॉक्स दिखेंगे। दूसरा हल्के नीले रंग का बॉक्स (जिसमे - Search Your Name In Last SIR) लिखा है, पर क्लिक करें।
    4. State के Option में मध्यप्रदेश चुनें। नीचे सही जिला चुनें और उसके बाद विधानसभा क्षेत्र चुनें।
    5. नीचे Polling Station Number And Name ऑप्शन पर लिखे View पर क्लिक करें। इसमें संबंधित विधानसभा के सारे मतदान केंद्रों के नाम आएंगे। आप इसमें से अपना मतदान केंद्र चुनें। आपको आपका मतदान केंद्र याद होना चाहिए। उसे क्लिक करें, Voter list का PDF आ जाएगा, जिसमें मतदाता स्वयं का अथवा अपने परिवारजन का नाम खोज सकतें है। सभी स्थानों के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जा सकती है, बस जिले और विधानसभा सही लिखें।

    तरीका - 3

    1. यदि उपरोक्त माध्यम से आप जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ हैं तो जिला स्तरीय मतदाता सहायता केन्द्र टोल फ्री नंबर 1950 एवं कॉल सेंटर 07412-270487 पर संपर्क करें और SIR 2003 में नाम एवं मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
    2. इसके अलावा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

    रतलाम शहर विधानसभा में नाम ढूंढने में यह सूची करेगी आपकी मदद, फाइल पर क्लिक कीजिए और सूची डाउनलोड कर लीजिए