मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को दी राहत, बीमे की बढ़ी प्रीमियम सरकार भरेगी, आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई

मप्र सरकार ने पत्रकार बीमा योजना की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। साथ ही बढ़ी प्रीमियम सरकार द्वारा भरी जाने की घोषणा की गई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को दी राहत, बीमे की बढ़ी प्रीमियम सरकार भरेगी, आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री- मप्र

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । प्रदेश के पत्रकारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुनः राहत प्रदान की है। उन्होंने पत्रकारो की बीमा योजना की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि सरकार द्वारा भरने की घोषणा की है। इसके साथ ही बीमा करवाने के लिए निर्धारित आखिरी तारीख भी बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी है।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश के विकास में पत्रकारों की महती भूमिका है। ऐसे में उनकी चिंता रखना उनका दायित्व है। चौहान के अनुसार उन्हें कई पत्रकारों ने बताया कि बीमे की प्रीमियम की राशि काफी बढ़ गई है जिसे चुकाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि पिछले वर्ष की ही तरह बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि सरकार ही भरेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब इसे 16 सितंबर से बढ़ा कर 30 सितंबर तक कर दिया गया है।

प्रदेशभर के पत्रकारों ने की थी प्रीमियम घटाने व तारीख बढ़ाने की मांग

बता दें कि बीमे की प्रीमियम को कम करने और इसकी आखिरी तारीख बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर के पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री से ट्वीट और ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी। इसमें बढ़ी हुई प्रीमियम से होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए इसे घटाने का अनुरोध किया था। मांग करने वालों में पत्रकारों के अलावा उनके संगठन भी शामिल हैं।