सौगात के लिए आभार : CM द्वारा हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लिए 12.5 व स्टेडियम के लिए 5 करोड़ की घोषणा से खिलाड़ियों में हर्ष, कैबिनेट मंत्री काश्यप का किया स्वागत, जताया आभार
रतलाम में सीएम द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और नेहरू स्टेडियम के लिए राशि देने की घोषणा पर खेल संगठनों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों रतलाम में आयोजित एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव में सौगातों का ऐलान किया। उनके द्वारा स्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के लिलए 12.5 करोड़ और नेहरू स्टेडिटम के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा से रतलाम खिलाड़ियों और खेल संगठनों में जबरदस्त उत्साह है। इस सौगात के लिए खेल संगठनों ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का स्वागत कर सीएम के प्रति आभार ज्ञापित किया।
शहर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के लिए मंत्री काश्यप लंबे समय से प्रयासरत थे और इसके लिए भूमि भी चिह्नित कर मुख्यमंत्री को इसके निर्माण व स्टेडियम एवं मैदान को और बेहतर करने के संबंध में अवगत कराया था। इस पर मुख्यमंत्री ने रतलाम में आयोजित राइस कॉन्क्लेव में अंतरराष्ट्रीय मानको के अनुसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान तैयार करने के लिए 12.5 करोड़ एवं स्टेडियम के लिए 5 करोड़ देने की घोषणा की। उक्त राशि से स्टेडियम के साथ खेल मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे कि खेल एवं खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधा मिल सकेगी।
ये उपस्थित रहे
मंत्री काश्यप और भाजपा जिला अध्यक्ष का स्वागत करने के दौरान क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, खेल संगठनों की ओर से कोच हार्दिक कुरवाड़ा, प्रदीप पंवार, कमल नयन व्यास, दुर्गाशंकर मोयल, देवराज यादव, निखिल मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, रितेश वोहरा, भूषण व्यास, नितिन राठौड़ आदि उपस्थित रहे।