आप भी बनिए आम नागरिकों के लिए ‘बदलाव का नायक’, आज ही जुड़ें ‘पत्रिका जनप्रहरी’ अभियान से ताकि ‘स्वच्छ रहे राजनीति’

पत्रिका समाचार पत्र समूह एवं पत्रिका फाउंडेशन द्वारा जनप्रहरी अभियान चलाया जा रहा है। इससे जुड़कर आप भी नागरिकों के लिए बदलाव के नायक और स्वच्छ नेतृत्व की मिसाल बन सकते हैं।

आप भी बनिए आम नागरिकों के लिए ‘बदलाव का नायक’, आज ही जुड़ें ‘पत्रिका जनप्रहरी’ अभियान से ताकि ‘स्वच्छ रहे राजनीति’
पत्रिका जनप्रहरी अभियान।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राजनीति हो, समाज हो या आचरण, इनमें सुचिता आने की बात तो सभी करते हैं लेकिन इसे लाने के लिए हमें ही आगे आना होगा। आप भी इसमें सहभागिता कर सकते हैं आम नागरिक के ‘बदलाव का नायक’ बन कर। आप ऐसा पत्रिका जनप्रहरी अभियान से जुड़ कर सकते हैं ताकि समाज और आचरण के साथ ही हमारी राजनीति भी स्वच्छ रहे।

पत्रिका का जनप्रहरी अभियान बदलाव के नायकों के लिए एक ऐसा मंच है जो उन्हें राजनीति और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाएगा। यह अभियान प्रणालीगत तरीके से ऐसे व्यक्तियों को चुनेगा एवं प्रशिक्षण देगा, जो देश में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। अभियान का ध्येय सक्रिय नागरिकों की भागीदारी से ऐसे नेतृत्व का निर्माण करना है जो स्वच्छ, समावेशी और प्रशिक्षित हो। पत्रिका का जनप्रहरी अभियान 2018 से चले आ रहे चेंजमेकर्स अभियान का ही नया रूप है।

ऐसे करें सहभागिता

इस अभियान से जुड़ने के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। 1. जनप्रहरी की भूमिका में या 2. अभियान सहयोगी के रूप में। जनप्रहरी के तौर पर नामांकन के लिए आप सही पात्रों को प्रेरित भी कर सकते हैं जो इस अभियान को आगे बढ़ाने में हमारे और आपके मददगार होंगे। इसके लिए कोई बड़ी प्रक्रिया से नहीं गुजरना है और न ही कोई बड़ा जोखम भरा काम ही करना है। आपको सिर्फ https://janprahari.patrika.com/ पर विजिट करना है और इसमें दर्शाए गए आवेदन को पूरा कर सबमिट करना है। यदि आप का ध्येय भी पत्रिका की ही तरह राष्ट्र की बेहतरी के यज्ञ में आहुति देना है तो फिर देर किस बात की, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करिए और आज ही आवेदन करिए। बदलाव के नायक बनें, स्वच्छ नेतृत्व की मिसाल बनें।

2 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

राजनीति की स्वच्छता के महायज्ञ में आहुति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह 2 जुलाई 2023 तक चलेगी। जनप्रहरी अभियान से जुड़ी अपडेट पाने के लए आप @patrikafoundation और @rajasthanpatrika को सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं।