रतलाम के सिंधी समाज में सनसनी ! बुजुर्ग को मिली ‘मुंडी अलग’ करने की धमकी, पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष और बेटे पर लगे गंभीर आरोप

रतलाम में सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य ने समाज के अध्यक्ष और उनके पुत्र पर ‘मुंडी अलग’ करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग ने एसपी से शिकायत कर अपना जान को खतरा बताया है।

रतलाम के सिंधी समाज में सनसनी ! बुजुर्ग को मिली ‘मुंडी अलग’ करने की धमकी, पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष और बेटे पर लगे गंभीर आरोप
पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी एवं उनटे पुत्र गौरव सतवानी के विरुद्ध फिर गंभीर आरोप लगे हैं।

रतलाम के सिंधी समाज में डर का माहौल ! अध्यक्ष और बेटे पर ‘डॉन जैसी’ धमकी देने का आरोप

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सिंधी समाज के एक वरिष्ठ सदस्य को ‘मुंडी अलग’ (सिर धर से अलग) करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी अमित कुमार से की है। लिखित शिकायत में बुजुर्ग ने पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी और उनके बेटे गौरव सतवानी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। धमकी समाज के वाट्सएप ग्रुप पर दी गई है।

शिकायतकर्ता 65 वर्षीय सुरेश खत्री निवासी कस्तूरबानगर रतलाम हैं। उन्होंने एसपी को दी गई लिखित शिकायत के साथ ही धमकी देने के संबंध में प्रमाण भी उपलब्ध करवाएं हैं। सुरेश खत्री ने शिकायत में बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में समाज के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी (निवासी देवरादेव नारायण नगर) और उनके पुत्र गौरव सतवानी ने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। पिता-पुत्र ने 6 अक्टूबर 2025 को उन्हें दूसरी बार धमकाया। इससे पहले 2023 में भी ऐसा ही हुआ था। तब मामले की शिकायत समाज के सदस्य कमल गुरनानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें- पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी एवं पुत्र के विरुद्ध FIR दर्ज, कलेक्टर ने दिखाई सख्ती तो 2 माह बाद दर्ज हुआ केस

‘तीन-चार मुंडियां लटक रही हैं, पांचवीं तुम्हारी होगी’

सुरेख खत्री ने शिकायत के साथ समाज के वाट्सएप ग्रुप में दी गई धमकी के स्क्रीन शॉट भी सौंपे हैं। इसके अनुसार अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी ने उन्हें धमकाते हुए लिखा कि- ‘तीन-चार मुंडियाँ लटका रखी हैं, पांचवीं तुम्हारी होगी।’ खत्री के अनुसार सतवानी के  बेटे गौरव ने भी धमकी दी। उसने कहा कि- ‘जहां बताओ, वहीं आकर निपटा देंगे।’ पिता-पुत्र की इन धमकियों को लेकर शिकायकर्ता खत्री ने अपनी जान को खतरा बताया है। खत्री के अनुसार आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वे समाज के अन्य सदस्यों को भी डराते-धमकाते रहते हैं। खत्री ने शिकायती पत्र में कहा है कि यदि उन्हें या उनके परिवार को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार समाज के अध्यक्ष राधाकिशन और गौरव सतवानी होंगे।

यह भी पढ़ें- सिंधी समाज अध्यक्ष सतवानी पर समाज की विधिवा महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से वाट्सएप के माध्यम से की शिकायत, आत्मदाह की अनुमति भी मांगी

आखिर यह कैसी गर्मी है

बुजुर्ग सुरेश खत्री द्वारा की गई शिकायत और लगाए गए गंभीर आरोपों के संबंध में एसीएन टाइम्स द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया परंतु उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहा कहना था कि उन्हें अपना जो भी पक्ष रखना है वह एसपी के समक्ष ही रखेंगे। किसी के कुछ भी कहने से क्या होता है।