रतलाम में होगी शाही शादी ! अमृत गार्डन का ‘इल्यूजन साउंड प्रूफ’ डीजे हाल कराएगा मैट्रो सिटी की शादी का एहसास

रतलाम का अमृत गार्डन हर साल ग्राहकों के लिए नई सौगातें लाता है। इस बार मेट्रो सिटी जैसी शादी के अनुभव के साथ पेश कर रहा है नया साउंडप्रूफ और इल्यूजन वाला डीजे हाल और ट्रेडिशनल एसी मण्डप। जानिए- और क्या हैं सुविधाएं...

रतलाम में होगी शाही शादी ! अमृत गार्डन का ‘इल्यूजन साउंड प्रूफ’ डीजे हाल कराएगा मैट्रो सिटी की शादी का एहसास
अमृत गार्डन का इल्यूजन वाला डीजे हाल देगा मैट्रो सिटी जैसी शादी का अहसास।

बिज़नेस न्यूज

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। रतलाम की शादियों को नया आयाम देने जा रहा है शहर का प्रतिष्ठित अमृत गार्डन। बरबड़ रोड स्थित यह गार्डन अब अपनी नवीनतम और आकर्षक सौगात के रूप में प्रस्तुत कर रहा है ‘इल्यूजन साउंड प्रूफ डीजे हाल।’ यह एक ऐसा हाल है जो आपकी शादी के डांस प्रोग्राम को देगा मैट्रो सिटी जैसा शानदार अनुभव।

अमृत गार्डन हमेशा से रतलामवासियों के लिए शादी और मांगलिक कार्यों के लिए पसंदीदा जगह रही है। किफायती पैकेज, विशाल परिसर, और आधुनिक सुविधाओं के साथ इस गार्डन ने अपने ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखा है। हर वर्ष नई सोच और बेहतर सुविधाओं के साथ आगे बढ़ते हुए इस बार भी गार्डन प्रबंधन ने शादी समारोहों में एंटरटेनमेंट और एलिगेंस दोनों को नया रूप दिया है।

परंपरा और आधुनिकता का संगम, राजशाही अंदाज में फेरे

अमृत गार्डन की एक और खासियत है यहां ट्रेडिशनल लुक में सुसज्जित एसी मण्डप हाल है जिसे विशेष रूप से फेरों के लिए तैयार किया गया है। यह मंडप न केवल पारंपरिक आभा से भरा है बल्कि इसका राजशाही वातावरण नवविवाहित जोड़े को जीवनभर याद रहने वाला अनुभव भी देगा। इस हाल में लगभग 100 अतिथियों के बैठने की शाही व्यवस्था भी की गई है।

डीजे हाल में हाई-टेक सुविधाएं

नई सौगात ‘इल्यूजन साउंड प्रूफ डीजे हाल’ पूरी तरह आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। इस हाल में डिस्क लाइटिंग, लेजर लाइट्स, साउंड सिस्टम और स्मोक मशीन की व्यवस्था है। इससे विवाह या अन्य आयोजन के दौरान डांस प्रोग्राम में ऐसा अनुभव मिलेगा मानो आप किसी मैट्रो सिटी के वेडिंग वेन्यू में हों।

शादियों को बनाए खास, एक छत के नीचे सब कुछ

अमृत गार्डन की सबसे बड़ी ताकत है हर सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध होना-

  • दुल्हन के लिए गार्डन परिसर में ही ब्यूटी पार्लर रूम की सुविधा है। यह सुविधा रतलाम के किसी अन्य मैरिज गार्डन में उपलब्ध नहीं है।
  • 80 एसी रूम और 5 लग्ज़री सुईट्स के साथ ही सेंट्रल एसी वाला बैंक्वेट हाल भी है।
  • पूरा परिसर फायर एक्सटिंग्विशर सिस्टम और वाई-फाई जोन से सुसज्जित।
  • 10,000 स्क्वायर फीट का वाटरप्रूफ पंडाल भी है जहां बारिश के मौसम में भी निर्विघ्न आयोजन हो सकेंगे।
  • शहर की सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा के साथ तैनात गार्ड स्टाफ भी उपलब्ध है ताकि किसी भी अतिथि को आवागमन में असुविधा नहीं हो। 

ग्राहकों की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता

गार्डन संचालक ललित दख और अपल दख ने बताया कि-

“अमृत गार्डन की पहचान हमेशा ग्राहकों की सुविधा और संतुष्टि के कारण रही है। हम हर साल कुछ नया देने का प्रयास करते हैं ताकि हमारे शहर के लोग बिना बाहर जाए, मैट्रो सिटी की शादी का अहसास पा सकें। इस बार का ‘इल्यूजन साउंड प्रूफ डीजे हाल’ उसी सोच की अगली कड़ी है। यह मांगलिक आयोजन के आनंद को कई गुना बढ़ा देगा।”

...तो देर किस बात की !

शादी, रिसेप्शन या मांगलिक आयोजन- हर अवसर को यादगार बनाने के लिए अमृत गार्डन ही रतलाम का सबसे उपयुक्त और विश्वसनीय स्थान है। तो चले आइये और आज ही अपनी खुशियों को कई गुना बढ़ाने के लिए कर लें बुकिंग।