PM  नरेंद्र मोदी की अपील : समर्थक और स्नेहीजन सोशल मीडिया पर अपने नाम से हटाएं 'Modi Ka Parivar', इसकी यह बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्थकों और सभी देशवासियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम के आगे से ‘Modi Ka Parivar’ हटाने की अपील की है।

PM  नरेंद्र मोदी की अपील : समर्थक और स्नेहीजन सोशल मीडिया पर अपने नाम से हटाएं 'Modi Ka Parivar', इसकी यह बताई वजह
पीएम मोदी ने लोगों से की सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ लगा 'मोदी का परिवार' हटाने की मांग।

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों और चाहने वालों से बड़ी अपील की है। मोदी ने लोगों से अपील की है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ 'Modi Ka Parivar' लिखा है, उसे अब हटा लें। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल एक अपील पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि- चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह जताने के लिए अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' (Modi Ka Parivar) जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।

मोदी ने आगे लिखा है कि- हम सब एक परिवार हैं, का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि आप अब अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ से 'मोदी का परिवार' हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना रहेगा।

अनकहा अभियान बन गया ‘Modi Ka Parivar’

बता दें कि, भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट में अपने-अपने नाम के साथ 'Modi Ka Parivar' जोड़ लिया था। यह अनकहा अभियान बन गया था। अब चूंकि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं तो उनका मानना है कि उनका परिवार पूरा देश ही है। माना जा रहा है कि लोगों द्वारा नाम के आगे 'Modi Ka Parivar' नहीं लिखने वाले भी उन्हीं का परिवार है।