MP के रतलाम में विस्फोट, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, गणतंत्र दिवस की शाम हुए हादसे से मच गया हड़कंप

रतलाम के चांदनीचौक (सराफा बाजार क्षेत्र) में 26 जनवरी को बंदूक सुधारने की एक दुकान में भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। विस्फोट में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

MP के रतलाम में विस्फोट, 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, गणतंत्र दिवस की शाम हुए हादसे से मच गया हड़कंप
रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में बंदूक सुधारने की दुकान में विस्फोट में चार लोग झुलसे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम के चांदनीचौक क्षेत्र में की एक दुकान में गणतंत्र दिवस (26 दिसंबर 2026) की शाम भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट में दुकानदार और ग्राहक सहित चार लोग गंभीर झुलस गए। सभी को उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सोमवार को सभी गणतंत्र दिवस पर्व के उल्लास में डूबे थे और एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे तभी शाम करीब चार बजे शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि लोगों में हड़कंप मच गया। घटना लक्कड़ पीठा रोड पर स्थित बंदूक और राइफल आदि शस्त्र सुधारने वाली दुकान में हुआ। विस्फोट के बाद दुकान से धुएं का गुबार उठ रहा था जिसे चीरते हुए झुलसे हुए लोग दुकान से निकल कर सड़क पर दौड़ लगाते नजर आए।

ये हुए घायल

विस्फोट में झुलसने वालों दुकान मालिक यूसुफ अली (58) निवासी सुतारों का वास, नाजिम (32) निवासी अर्जुन नगर, वेल्डर शेख रफीकउद्दीन (35) निवासी बाईजी का वास तथा ग्राहक संदीप पाटीदार (35) निवासी तितरी शामिल हैं। गंभीर झुलसे यूसुफ, नाज़िर और शेख रफीकउद्दीन को पहले जिला अस्पताल और उसके बाद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जबकि संदीप को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक होने से सभी को इंदौर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पेशे से किसान संदीप पाटीदार अपनी लाइसेंसी बंदूक के लिए कारतूस लेने दुकान आए थे तभी हादसा हो गया।

वेल्डिंग की चिंगारी बनी वजह !

फिरहाल विस्फोट का कारण पता नहीं चला है लेकिन प्रथमदृष्टया जो बात सामने आई है उसके अनुसार दुकान में वेल्डर शेख रफीकउद्दीन वेल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी दुकान में रखी बंदूक की बारूद में गिरी और एक के बाद एक विस्फोट होने शुरू हो गए और पलभल में ही विकराल रूप ले लिया। झुलसे लोगों को राहत पहुंचाने में आसपास के लोगों ने मदद की। वहीं जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची और विस्फोट से लगी आग बुझाई।

एसपी और महापौर पहुंचे

विस्फोट का पता चलते ही एएसपी राकेश खाका सहित पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। स्थिति का जायजा लेने एसपी अमित कुमार और महापौर प्रहलाद पटेल भी भी पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके से सैंपल लिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुकान में किस प्रकार का विस्फोटक था और आग लगने की वजह क्या रही। पुलिस ने दुकान से बंदूकें भी जब्त की हैं।