आंदोलन की चेतावनी का असर ! नए BAC और CAC की पदस्थापना के लिए मिली हरी झंडी, 4 वर्ष पूरे कर चुके शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश

कलेक्टर सह मिशन संचालक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा नव नियुक्ति BAC और CAC की पदस्थापना तथा 4 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके BAC व CAC की सेवाएं मूल विभाग को लौटाने व तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।

आंदोलन की चेतावनी का असर ! नए BAC और CAC की पदस्थापना के लिए मिली हरी झंडी, 4 वर्ष पूरे कर चुके शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश
रतलाम जिले में नए बीएसी और सीएसी की पदस्थापना के आदेश जारी करने के लिए कलेक्टर सह मिशन संचालक जिला शिक्षा केंद्र ने जारी किया पत्र।

जिला शिक्षा केंद्र की मिशन संचालक ने जनजातीय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग को भेजा पत्र

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में नए खंड अकादमिक समन्यवक (BAC) तथा जनशिक्षक (CAC) की पदस्थापना में हो रही देरी के विरोध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन देने और 28 जनवरी से धरना आंदोलन की चेतावनी का असर हो गया है। कलेक्टर सह मिशन संचालक जिला शिक्षा केंद्र ने काउंसलिंग में चयनित सभी BAC – CAC की पदस्थापना के आदेश जारी करने के लिए जनजातीय कार्य विभाग की सहायत आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। चार वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके BAC – CAC को मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त करने तथा एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अतिथि शिक्षक रखने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं।

कलेक्टर सह जिला मिशन संचालक द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक / राशिके / स्था० / 2023/6048 भोपाल, दिनांक 17-08-2023 जारी किया गया था। इसमें दिए निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत जनपद शिक्षा केन्द्र में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए काउंसलिंग आयोजित की जानी थी। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में इच्छुक अर्हताधारी लोक सेवकों से सहमति-पत्र सह जानकारी आवश्यक अभिलेखों सहित जिला शिक्षा केन्द्र रतलाम में 16.06.2025 तक चाहे गए थे। इसके चलते इच्छुक लोक सेवकों ने सहमति सह जानकारी प्रस्तुत की थी। इसका तीन सदस्यीय समिति द्वारा स्कूटनी / परीक्षण किया जा कर विभागवार (शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग) एवं विषयवार अन्तरिम सूची तैयार की गई थी।

31 दावे-आपत्तियों का किया निराकरण

कार्यालयीन पत्र क्रमांक/जिशिके/स्थापना/2025/1236 रतलाम, दिनांक 14-07-2025 से समिति द्वारा तैयार अन्तरिम सूची का प्रकाशन कर उक्त सूची में उल्लेखित लोकसेवकों से आपत्ति मय प्रमाणित दस्तावेज के 18.07.2025 तक मांगी गई थी। निर्धारित तिथि तक कुल 31 दावे-आपत्तियां प्राप्त हुईं थी। इनका निराकरण करने हेतु जिला स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिन्होंने दावे-आपत्तियों का निराकरण कर विभाग और विषय अनुसार अन्तिम वरिष्ठता सूची तैयार की गई। तत्पश्चात संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार BAC – CAC के रिक्त पद भरने के लिए जिला स्तरीय चयन समिति गठित की गई।

काउंसलिंग में हुआ नए BAC और CAC का चयन

जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा 15.12.2025 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें BAC के 11 एवं CAC के 97 रिक्त पदों के लिए उपस्थित अभ्यर्थियों की सहमति के आधार चयन किया गया। इनमें शिक्षा विभाग में कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों में से 11 का BAC तथा 45 का CAC के लिए चुना गया। इसी प्रकार जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों में से 04 का BAC तथा 23 का CAC पद पर चयन किया।

इनका निर्णय हाईकोर्ट के अंतिम आदेश के बाद

बता दें कि, 15.12.2025 को हुई काउंसलिंग के बाद 4 वर्षीय सेवा अवधि पूर्ण कर चुकी संध्या जैन (जनशिक्षक- जनशिक्षा केन्द्र उ.मा.वि. नगरा, जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम) ने उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में W.P. 48949/2025 दायर की। इसी प्रकार चार वर्षीय अवधि पूरी कर चुके अजय बख्शी (बीएसी विज्ञान- जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम) एवं अशफाक एहमद कुरैशी (बीएसी गणित- जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम) ने भी उच्च न्यायालय में W.P. 48821/2025 दायर की। इन याचिकाओं पर न्यायालय द्वारा क्रमशः 16.12.2025 और 17.12.2025 को अंतरिम आदेश पारित किए गए।

यह भी पढ़ें... BAC – CAC : टूटा सब्र का बांध ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का अल्टीमेटम; 28 जनवरी से देंगे धरना, ये गंभीर आरोप भी लगाए

मिशन संचालक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चूंकि ये मामले अभी न्यायालय में प्रचलित हैं अतः अंतिम निर्णय आने तक इन्हें इनके पद पर यथावत रखा जाए। संध्या जैन के स्थान पर काउंसलिंग में किसी का चयन नहीं हुआ है। परंतु रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र के लिए BAC (गणित) महेशचन्द्र खेर (माध्यमिक शिक्षक- मा.वि. कल्मोड़ा), BAC (विज्ञान) शिखा शुक्ला (माध्यमिक शिक्षक- उ. मा. वि. लुनेरा) चयन हो चुका है इसलिए उच्च न्यायालय में प्रचलित W.P. 48821/2025 का निराकरण होने तक दोनों प्रतीक्षा सूची में शामिल रहेंगे।

संघ ने जताया आभार

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौंड सहित सभी पदाधिकारियों और नव चयनित BAC-CAC ने मंत्री चेतन्य काश्यप, विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर मिशा सिंह, जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन और डीपीसी राजेश झा के प्रति आभार व्यक्त किया है। पदाधिकारियों ने कलेक्टर और सीईओ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि दोनों अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से रुचि लिए जाने से ही नई नियुक्तियां संभव हो सकी हैं। नई पदस्थापना के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार भी नजर आएगा।

बीएसी और सीएसी की नियुक्ति का आदेश और सूची डाउनलोड करने के लिए दी गई पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें

Files