BAC – CAC : टूटा सब्र का बांध ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का अल्टीमेटम; 28 जनवरी से देंगे धरना, ये गंभीर आरोप भी लगाए

रतलाम जिले में BAC और CAC के नियुक्ति आदेश जारी होने में हो रही लेटलतीफी के चलते आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 28 जनवरी से आंदोलन का ऐलान किया है। संघ ने मंत्री, विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपे।

BAC – CAC : टूटा सब्र का बांध ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का अल्टीमेटम; 28 जनवरी से देंगे धरना, ये गंभीर आरोप भी लगाए
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के साथ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, नव चयनित बीएसी और सीएसी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विकासखंड अकादमिक समन्वयक (BAC) और जनशिक्षक (CAC) के पदों की नियुक्ति हो रही लेटलतीफी और कथित अनियमितताओं कोक लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संघ ने नियुक्ति आदेश जारी नहीं होने पर 28 जनवरी 2026 को धरना देने का अल्टीमेटम दिया है। संघ की ओर से कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपे और जिला शिक्षा केंद्र और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी भी जताई।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला और जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के नेतृत्व में गुरुवार को गुलाब चक्कर उद्यान में बैठक आहूत की गई। इसमें नए BAC और CAC की नियुक्ति की 8 माह से लंबित प्रक्रिया पर आक्रोश जताया। पदाधिकारियों ने बताया कि BAC - CAC की काउंसलिंग के लिए 27 मई 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। 1 से 16 जून 2025 तक आवेदन लिए गए। 18 जून 2025 तक आवेदनों का परीक्षण हुआ और पत्र व अपात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी की गई। इसके बाद आपत्तियों का निराकरण भी किया गया, लेकिन ऐन-केन-प्रकारेण काउंसलिंग की प्रक्रिया बार-बार टाली जाती रही। संघ का आरोप है कि तत्कालीन अधिकारियों ने जानबूझकर प्रक्रिया में विलंब किया। काफी प्रयासों के बाद 15 दिसंबर 2025 को काउंसलिंग हो सकी। संघ पदाधिकारियों के अनुसार यदि जिले में नई कलेक्टर मिशा सिंह और जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन की पदस्थापना नहीं होती तो शायद आज भी काउंसलिंग नहीं होती।

BRC पद के लिए भी खेला, सारे नियम ताक पर

बैठक के दौरान संघ पदाधिकारियों ने बताया कि रतलाम और जावरा विकासखंड में विकासखंड स्रोत समन्वयक (BRC) के पद भी विगत आठ माह से रिक्त हैं। रतलाम विकासखंड में तो BRC की नियुक्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए गए थे और सात अभ्यर्थियों ने उम्मीदवारी भी जताई थी। यह उम्मीदवारी भी अब तक फाइलों में दफन है। संघ ने जिला शिक्षा केन्द्र रतलाम में कार्यरत APC एवं प्रभारी BRC विवेक नागर की प्रतिनियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए इसे तत्काल समाप्त करने की मांग भी की है। संघ का कहना है कि नागर को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में रहने के कारण निलंबित किया गया था। इसके बावजूद कथित तौर पर सांठ-गांठ कर उन्हें ही दो-दो पदों का कार्यभार सौंपा दिया गया, जो शासन के नियम के विरुद्ध है। नियमानुसार 48 घंटे से अधिक न्यायिक अभिरक्षा में रहने पर प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का प्रावधान है जिसकी अनदेखी की जा रही है।

अवधि पूरी कर चुके शिक्षकों को मूल विभाग में भेजें

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की मांग है कि जिन भी BAC और CAC का प्रतिनियुक्ति का निर्धारित चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें तत्काल मूल विभाग में भेजा जाए। गौरतलब है कि इनमें से कई तो 7-7 वर्ष से इन्हीं पदों पर काबिज हैं और अवैधानिक रूप से अर्जित अवकाश सहित अन्य लाभ भी ले रहे हैं। संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला का कहना है कि यदि काउंसलिंग होने के बाद भी नव चयनित BAC और CAC के नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं तो अब यही आदेश जारी कर देने चाहिए कि- तय अवधि पूरी करने के बाद भी इन पदों पर जमें शिक्षक जीवनपर्यंत इन्हीं पदों पर काबिज रहेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने जेल जा चुके और निलंबित हो चुके व्यक्ति को दो-दो पदों की जिम्मेदारी दिए जाने को नियम और कानून का मजाज बताया है।

इन्हें सौंपे ज्ञापन, सहयोग की गुहार लगाई

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और नव चयनित BAC और CAC ने कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप के नाम का ज्ञापन उनके कार्यालय जाकर सौंपा। उन्होंने रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर तथा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को भी ज्ञापन सौंपे तथा नियुक्ति आदेश यथाशीघ्र जारी करवाने के लिए गुहार लगाई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क साधने का प्रयास भी किया।

नीचे दी गई कड़ी भी देखें

इंतिहा इंतजार की ! BAC और CAC के ज्वाइनिंग आदेश रोकने वालों के विरुद्ध उपजा आक्रोश, 22 जनवरी को नव चयनित BAC-CAC तय करेंगे रणनीति

प्रमुख मांगें एक नज़र में

  • रतलाम जिले में लगभग आठ माह से लंबित BAC एवं CAC की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर तत्काल नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं।
  • रतलाम व जावरा विकासखंड में आठ माह से रिक्त BRC पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए अथवा वरिष्ठ BAC को प्रभार सौंपा जाए।
  • जिला शिक्षा केन्द्र रतलाम में नियम विरुद्ध कार्यरत APC व प्रभारी BRC विवेक नागर की प्रतिनियुक्ति तत्काल समाप्त कर मूल विभाग में भेजा जाए।
  • जिन BAC व CAC का शासन द्वारा निर्धारित चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल विभाग में भेजा जाए तथा उनके द्वारा अवैधानिक रूप से लिए जा रहे लाभों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

ये उपस्थित रहे 

बैठक और ज्ञापन देने के दौरान प्रकाश शुक्ला (संभाग अध्यक्ष), सुनील कुमार गोंड, (जिलाध्यक्ष रतलाम), आनंद चावला (ब्लॉक अध्यक्ष - आलोट), राजेश स्वर्णकार (जिला सचिव), हरिराम जाटवा एवं रमेश उपाध्याय (दोनों जिला उपाध्यक्ष), सावन पारगी (जिला सह कोषाध्यक्ष), राजेश जोशी अग्निहोत्री, धर्मेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद मेहता, रमेशचंद्र पाटीदार, महेश कुमार शर्मा, दिनेश पांचाल (ताल), वीरेन्द्र सिंह, महेंद्रसिंह डोडिया, महेंद्र कुमार बड़ोदिया, धर्मेंद्र सिंह राठौर, धर्मेंद्र गुप्ता, सूरजमल परमार, सुरेश कुमार गायरी, विनोद पाँचाल, गोविंद पाटीदार, सारिका व्यास, राजेंद्र सिंह राठौर, प्रभुलाल डामोर, पुरुषोत्तम भाटी, गोपाल सिंह सोलंकी, योगिता कुशवाह, सचिन मेहता, बाबूलाल राठौर, बी. एल. मेनारिया, सदीप सालवी, अनंत शर्मा, मनोहर लाल, सुरेश परमार, राजेश कुमावत, राधेश्याम कुमावत (जावरा), दिनेश बजाड़, हरनीश सोकुमा, अल्पना यादव, भागीरथ मालवी, अशोक सोनावा, सत्यनारायण जुनेवाल, नरेंद्र सिंह राठौर, मनोहरलाल मेहता, विजय बलसोरासु, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।