रतलाम में पहली बार ! अभ्यास कराएगा MPPSC की निःशुल्क तैयारी, 100 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका, चयन टेस्ट 26 अक्टूबर को

अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट रतलाम ने MPPSC की निःशुल्क तैयारी करवाएगा। इसमें केवल 100 विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। इसके लिए चयन टेस्ट 26 अक्टूबर को होगा।

रतलाम में पहली बार ! अभ्यास कराएगा MPPSC की निःशुल्क तैयारी, 100 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका, चयन टेस्ट 26 अक्टूबर को
अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट एमपीपीएससी की निःशुल्क तैयारी करवाएगा।

एसीएन टाइइम्स @ रतलाम । रतलाम के विद्यार्थियों के लिए अब बड़ा अवसर आया है। अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट (Abhyas Career Institute) रतलाम में पहली बार MPPSC परीक्षा की निःशुल्क तैयारी का शुभारंभ करने जा रहा है। यह पहल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य शहर की प्रतिभाओं को बिना आर्थिक बाधा के राज्य सेवा परीक्षा की दिशा में अग्रसर करना है। 

संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह निःशुल्क बैच विशेष रूप से फरवरी–मार्च 2026 में प्रस्तावित MPPSC प्री परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस बैच की सबसे खास बात यह है कि यहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक या तो स्वयं MPPSC चयनित अधिकारी हैं या परीक्षा की तैयारी का गहन अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ हैं। इससे विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष अनुभव और रणनीतिक मार्गदर्शन दोनों का लाभ एक साथ मिलेगा।

100 विद्यार्थियों को मिलेगा अवसर

अभ्यास संस्थान के अनुसार इस निःशुल्क बैच में केवल 100 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनका चयन 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले एक विशेष चयन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। यह टेस्ट पूरी तरह से MPPSC प्री परीक्षा के प्रारूप पर आधारित होगा, ताकि विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता का आकलन किया जा सके। केवल वही विद्यार्थी, जो इस टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें अभ्यास द्वारा पूर्ण निःशुल्क MPPSC कोचिंग प्रदान की जाएगी।

अब सपने भी बड़े देखें और आगे भी बढ़ें- डॉ. राकेश कुमावत

संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि रतलाम जैसे शहर में पहली बार इस स्तर निःशुल्क MPPSC तैयारी का अवसर मिल रहा है। यह पहल उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए है, जो सपने तो बड़े देखते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। यह पहल रतलाम में प्रतिभा संवर्धन और समान अवसर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

चयन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

निःशुल्क तैयारी के लिए होने वाले टेस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन भी पूरी तरह नि:शुल्क है।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSec-2v19f1MFiqE-xCfzROi5cNi-hzVvtMfhl70T06p_JWGEg/viewform?usp=sharing&ouid=103660890848075899340