संभल हिंसा-2024 रिपोर्ट जारी ! लव जिहाद, हिंदू पलायन और ग़ज़वा-ए-हिंद की साजिश का हुआ पर्दाफाश
संभल हिंसा रिपोर्ट 2024 में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं: लव जिहाद, हिंदुओं का पलायन, ग़ज़वा-ए-हिंद की योजनाएँ और वैश्विक आतंकवादी संगठनों से संबंध।

एसीएन टाइम्स @ प्रयागराज । Sambhal Violence 2024 Report : नवंबर 2024 में उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की न्यायिक समिति की 450 पन्नों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं—जिनमें लव जिहाद, हिंदुओं का बड़े पैमाने पर पलायन, गजवा-ए-हिंद की साजिश और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से कनेक्शन शामिल हैं। यह रिपोर्ट न सिर्फ 2024 की हिंसा बल्कि आजादी के बाद से संभल में हुए दंगों और लगातार बदलते डेमोग्राफिक पैटर्न पर भी गंभीर सवाल उठाती है।
न्यायिक जांच समिति के सदस्य संभल हिंसा 2024 की रिपोर्ट सीएम योगी आदित्य नाथ को सौंपते हुए।
संभल हिंसा के बाद इसकी जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक समिति गठित करने के आदेश दिए थे। इस समिति ने मामले की तह तक जाने का प्रयास किया और हिंसा के कारणों का पता लगाने के साथ ही इसमें टारगेट बनाए गए लोगों से बयान भी दर्ज किए। जांच में संभल में हिंदुओं की घटती आबादी और हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों का खुलासा भी हुआ है। इसमें आजादी के बाद से अब तक हुए बड़े दंगों और उसकी वजह का जिक्र भी है। जिससे यहां से हिंदुओं को यहां से पलायन करना पड़ा। समिति ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है।
मस्जिद के सर्वे के आदेश से भड़की आग, अब तक 15 दंगे हुए
न्यायिक जांच में आए तथ्यों के अनुसार संभल में हिंसा की वजह शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिए जाने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा व्यक्त की गई प्रतिक्रिया रही। कट्टरपंथियों ने पूरे शहर को दंगे की आग में झोंक दिया। जगह-जगह आगजनी की गई। लाठी और डंडे लेकर हिंदुओं पर हमले किए गए, उनके घर तक तोड़ दिए गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि आजादी के बाद से संभल में ऐसे 15 बड़े दंगे हो चुके हैं। इनमें हिंदुओं के धर्मस्थलों को भी निशाना बनाया गया। CAA के विरोध में ही संभल के बाजारों को 6 दिन तक जबरन बंद रखा गया था। ऐसे दंगों का शिकार हुए हिंदुओं की ओर से पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किए थे। यही कारण रहा कि यहां से बड़ी संख्या में हिंदुओं का पलायन हुआ। इसे लेकर पूर्व की सरकार की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
निकाल के 1 साल बाद बेटी बोली- ‘मुझे बचा लो’
एक लड़की के लव हिजाद का शिकार होने का मामला सामने आया है। इसके अनुसार एक व्यक्ति ने समिति को बताया कि 2013 में संभल के दीपा सराय निवासी मोहम्मद हम्माद (तुर्क) ने उनकी छोटी बेटी का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण करवाने के बाद निकाह किया था। निकाह के बाद आरोपियों ने उनकी बेटी का नाम सिदरा रख दिया था। इसके एक साल बाद ही उनकी बेटी ने उन्हें फोन काल किया। उसने पिता से रोते हुए कहा था कि, ‘मुझे बचा लो।’ पिता ने बताया कि उन्हें धमकी मिली थी जिससे वे काफी डर गए थे जिससे वे अपनी बेटी की कोई मदद नहीं कर सके। सिदरा अब मदरसों में मजहबी भाषण देती है।
हाईकोर्ट तक पहुंचा था गाजियाबाद की छात्रा का मामला
रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद हम्माद (तुर्क) ने गाजियाबाद में एमबीए की पढ़ाई करने वाली एक युवती को भी लव जिहाद का शिकार बनाया था। हुआ यूं कि, एमबीए की पढ़ाई करने वाली युवती का हम्माद से कॉलेज में ही परिचय हुआ था। मेल-जोल ऐसा बढ़ा कि युवती का रुझान इस्लामी गतिविधियों में बढ़ गया। वह उर्दू की किताबें भी पढ़ने लगी थी। बताया जा रहा है कि यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक भी पहुँचा लेकिन फैसला मोहम्मद हम्माद के पक्ष में आया था। इसके बाद उक्त युवती के परिवार को अपमानित करने के लिए मोहम्मद हम्माद के परिवार वालों और कट्टरपंथियों ने संभल में दावत-ए-वलीमा की पार्टी कर जश्न भी मनाया था। ऐसी पार्टी और जश्न मुस्लिम युवकों द्वारा हर हिंदू लड़कियों से निकाह किए जाने पर मनाया जाता था।
आतंकी संगठनों की पनाहगाह बन गया संभल
रिपोर्ट में आईं जानकारियों पर यकीन करें तो संभव आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की पनाहगाह बन गया था। ये लोग यहां के युवकों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी और कट्टरपंथी संगठनों से जोड़ने का काम करत थे। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS द्वारा कुछ युवओं को तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों हरकत-उल-मुजाहिदीन, तहरीक-ए-तालिबान, अल-कायदा, हिजबुल मुजाहिदीन तक में भी भर्ती करवा दिया गया था। इनमें से कुछ के नाम तो अमेरिका के प्रमुख आतंकियों की सूची में भी शुमार बताए जाते हैं।
2500 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए थे केस
बता दें कि, संभल हिंसा के बाद पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया था। करीब 2500 लोगों के खिलाफ 7 प्रकरण दर्ज किए गए थे। आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी केस दर्ज हुए थे। आरोपियों में संभल से सपा के सदस्य जियाउर्रहमान बर्क तथा सहयोगी इकबाल महमूद के पुत्र नवाब सुहैल इकबाल शामिल है। पुलिस द्वारा हिंसा के आरोपियों पर
संभल हिंसा की रिपोर्ट – मुख्य बिंदु
-
450 पन्नों की न्यायिक समिति की जांच रिपोर्ट
-
लव जिहाद और हिंदू पलायन की पुष्टि
-
गजवा-ए-हिंद के नाम पर साजिशें
-
आजादी के बाद 15 बड़े दंगे
-
अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध
Love Jihad का एंगल – मोहम्मद हम्माद और हिंदू बेटियाँ
- रिपोर्ट में सबसे गंभीर खुलासा यह है कि तुर्क मोहम्मद हम्माद ने हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया।
-
2013 में दीपा सराय निवासी परिवार की बेटी का धर्मांतरण करवाया गया।
-
उसका नाम बदलकर सिदरा रखा गया।
-
एक साल बाद लड़की ने पिता को रोते हुए फोन किया – “मुझे बचा लो।”
MBA छात्रा का मामला
-
गाजियाबाद की MBA छात्रा को भी हम्माद ने फंसाया।
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट तक केस गया, लेकिन फैसला आरोपी के पक्ष में आया।
-
इसके बाद कट्टरपंथियों ने संभल में दावत-ए-वलीमा पार्टी करके जश्न मनाया।
मस्जिद सर्वे से भड़की आग, आजादी के बाद 15 बड़े दंगे
-
आजादी के बाद से अब तक 15 बड़े दंगे हो चुके।
-
CAA विरोध में 6 दिन तक बाजार बंद रखे गए।
-
हिंदुओं के धर्मस्थल भी तोड़े गए।
-
कई मामलों में पुलिस ने केस दर्ज तक नहीं किया।
Hindu Migration – घटती जनसंख्या और पलायन
-
रिपोर्ट बताती है कि लगातार दंगों और हिंसा के कारण हिंदू परिवारों का सामूहिक पलायन हुआ।
-
संभल की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है।
-
हिंदू अल्पसंख्यक बनते जा रहे हैं।
Ghazwa-e-Hind की साजिश और आतंकी कनेक्शन
-
इस्लामी कट्टरपंथी गजवा-ए-हिंद के नाम पर युवाओं का ब्रेनवॉश करते थे।
-
ISIS और पाकिस्तान समर्थित संगठनों से लिंक मिला।
-
कुछ युवकों को अफगानिस्तान और पाकिस्तान भेजकर हरकत-उल-मुजाहिदीन, हिजबुल मुजाहिदीन, अल-कायदा में भर्ती कराया गया।
-
कई नाम अमेरिकी आतंकियों की लिस्ट में भी हैं।
राजनीतिक सवाल और सरकार की भूमिका
-
रिपोर्ट में पूर्व सरकारों की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।
-
दंगों के पीड़ित हिंदू परिवारों को न्याय नहीं मिला।
-
कई केस दर्ज ही नहीं किए गए।
-
योगी सरकार ने समिति गठित की और रिपोर्ट पब्लिक की।
FAQs
Q1. संभल हिंसा की रिपोर्ट कब जारी हुई?
???? नवंबर 2024 में हुई हिंसा की जांच रिपोर्ट अगस्त 2025 में जारी की गई।
Q2. रिपोर्ट में लव जिहाद के कितने मामले सामने आए?
???? मोहम्मद हम्माद द्वारा कई हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने और उनका धर्मांतरण कराने का जिक्र है।
Q3. क्या संभल का आतंकवादी संगठनों से कनेक्शन मिला?
???? हाँ, रिपोर्ट में बताया गया कि ISIS और पाकिस्तानी संगठनों ने संभल के युवकों को भर्ती किया।
Q4. कितने दंगे संभल में आजादी के बाद हुए?
???? 15 बड़े दंगे, जिनमें हिंदू समुदाय को टारगेट किया गया।
Q5. क्या हिंदू पलायन की पुष्टि हुई है?
???? हाँ, रिपोर्ट में साफ कहा गया कि हिंसा और अत्याचारों के चलते हिंदू परिवारों ने पलायन किया।