जिला पंचायत CEO से मिले आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, BAC-CAC की काउंसलिंग में लेट-लतीफी की वजह बताई

आजाद अध्याक शिक्षक संघ की रतलाम जिला इकाई ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंप कर बीएसी-सीएसी की काउंसलिंग करने की गुहार लगाई।

जिला पंचायत CEO से मिले आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, BAC-CAC की काउंसलिंग में लेट-लतीफी की वजह बताई
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की रतलाम इकाई द्वारा दिए गए ज्ञापन का अवलोकन करतीं जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला शाखा रतलाम ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड एवं संभाग अध्यक्ष (उज्जैन) प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में जिला पंचायत की नवागत सीईओ वैशाली जैन का स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।  

संघ के पदाधिकारियों ने सीईओ जैन को बताया कि तत्कालीन सीईओ और डीपीसी की साँठ-गाँठ से 4 माह से प्रचलित खण्ड शिक्षा स्रोत समन्वयक (बीएसी) एवं जनशिक्षकों (सीएसी) की काउंसलिंग प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो सकी है। जिले में कार्यरत अनेक बीएसी एवं जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति 2019 में 4 वर्ष के लिए हुई थी लेकिन वे 6 वर्ष पूरी कर चुके हैं। कई बीएसी और सीएसी उच्च पद प्रभार के तहत चयनित हो चुके हैं। इस कारण लगभग 80 प्रतिशत पद रिक्त हैंI लगातार 6 वर्ष तक काम करने से बीएसी और सीएसी की उन्हें आवंटित कार्यों के प्रति अरुचि उत्पन्न होने के साथ ही उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हुई है। नतीजतन रतलाम जिला प्रत्येक कार्य में पूरे प्रदेश में निचले पायदान पर रहता है।

मई में शुरू हुई प्रक्रिया अब तक नहीं हुई पूरी

संघ पदाधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा केंद्र रतलाम द्वारा 27 मई 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें 16 जून 2025 तक आवेदन मंगाए गए थे। 14 जुलाई 2025 को अंतरिम सूची जारी की गई थी जिस पर 18 जुलाई 2025 तक दावे-आपति स्वीकार किए गए थे। इसके बाद से बीएसी एवं जनशिक्षको की काउंसलिंग नहीं सकी है। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है। संघ ने यथाशीघ्र काउंसलिंग कर रिक्त पदों की पदपूर्ति करवाने की मांग भी सीईओ से की।

सीईओ ने दिखाई गंभीरता, डीईओ और डीपीसी को किया तलब

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद सीईओ जैन ने तत्काल अपने अधीनस्थ अमले को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एवं जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) को आज शाम को ही जिला पंचायत कार्यालय तलब करने के निर्देश दिए। इधर, संघ द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि यदि एक सप्ताह में कोई प्रगति नहीं होती है तो दीपावली अवकाश के पश्चात संघ का प्रतिनिधिमंडल पुनः कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर मामला उठाएगा। संघ ने यह भी कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन करने पर भी विचार किया जा सकता है।

यह भी देखें... रतलाम : अफसरों की सांठ-गांठ में फंसी BAC-CAC की प्रतिनियुक्ति ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने नवागत कलेक्टर के समक्ष किया खुलासा

ये उपस्थित रहे

संघ के प्रतिनिधिमंडल में संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड, जिला उपाध्यक्ष किरण पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष सावन पारगी, संभाग उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, भुप्रकाश मालवीय, जावेद अब्बासी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।