अखिल भारतीय ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 14 सितंबर को, रतलाम के 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को होगा। इस ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहने वालों को लाखों रुपए के पुरस्कार मिलेंगे।

-
क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन करेगा विजेताओं को पुरस्कृत
-
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में रतलाम के 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । क्रीड़ा भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर (रविवार) को किया जाएगा। इस परीक्षा में रतलाम के 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी सहभागिता करेंगे। विजेताओं को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा भारती द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं जन सामान्य में खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष क्रीडा ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा सुबह 5.00 से सायं 5.00 बजे तक होगी। इसमें परीक्षार्थी को 25 मिनट में 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
घर से ही दे सकते हैं परीक्षा
परीक्षार्थी घर पर अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने परिवारजन के साथ सामूहिक रूप से क्रीड़ा भारती की वेबसाइड पर लिंक https://kreedabharatikgp.org/ पर अपने मोबाइल पर टेक्सट मैसेज के माध्यम से प्राप्त आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के विजेताओं को प्रथम एक लाख रुपए का एक, द्वितीय 50-50 हजार रुपए के दो और तृतीय 25-25 हजार के छः पुरस्कार रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त चतुर्थ पुरस्कार 11-11 हजार के कुल ग्यारह विजेताओं को मिलेंगे।