विधानसभा चुनाव को लेकर अभा कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं प्रभारी अर्जुन मोढवाडिया लेंगे शहर कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस के पर्यवेक्षक और प्रभारी अर्जुन मोढवाडया 14 जून को शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की रणीनीति समझाएंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अर्जुन मोढवाडिया को पर्यवेक्षक और प्रभारी नियुक्त किया है। मोढवाडिया 14 जून को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां शहर कांग्रेस क बैठक लेंगे।
बैठक राजपूत बोर्डिंग में सुबह 10:00 बजे होगी। मोढवाडिया इसे संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कमलेश्वर पटेल एवं जिला संगठन प्रभारी अमिताभ मंडलोई भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, मंडलम् सेक्टर प्रभारी, पोलिंग बूथ इंचार्ज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों के समस्त पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।