एक प्रचार ऐसा भी : औदुम्बर ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद आशा उपाध्याय ने समाजजन को भेजे 2300 पत्र, भाजपा को विजयी बनाने की अपील की

रतलाम की पूर्व भाजपा पार्षद एवं औदुम्बर ब्राह्मण महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा उपाध्याय ने समाजजन व को 2300 पत्र लिखकर राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की है।

एक प्रचार ऐसा भी : औदुम्बर ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद आशा उपाध्याय ने समाजजन को भेजे 2300 पत्र, भाजपा को विजयी बनाने की अपील की
आशा उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्याक्ष- औदुम्बर ब्राह्मण महासभा (महिला विंग)

मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निवासरत समाजजन से पत्र लिखकर की अपील

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए न धन की जरूरत है और न ही महंगे संसाधनों की। जोश और जुनून हो तो जुबां से निकले दो शब्द और एक चिट्ठी भी काफी है। राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाली रतलाम की पूर्व पार्षद आशा उमाकांत उपाध्याय भी ऐसा ही कर रही हैं। उन्होंने मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के औदुम्बर समाज के प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान कर रही हैं।

औदुम्बर ब्राह्मण महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा उपाध्याय द्वारा समाज से जुड़े लोगों को अपील वाला यह पत्र प्रत्येक चुनाव के दौरान भेजा जाता है। इस वर्ष मप्र के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हो रहे हैं। उपाध्याय का तन और मन हिन्दू धर्म की पैरोकार भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित है। मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम फहराए, इस उद्देश्य से वे औदुम्बर समाजजन को पत्र लिख रही हैं। जानकारी के अनुसार अब तक वे करीब 2300 पत्र लिख चुकी हैं जिनमें से 1900 पत्र सिर्फ औदुम्बर समाज के परिवारों के हैं। इनके अलावा 400 पत्र अन्य समाज और लोगों को भी लिखे गए हैं।

स्थानीय स्तर पर मिल कर अपील कर रहीं

पूर्व भाजपा पार्षद आशा उपाध्याय रतलाम शहर, जावरा और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के समाजजन से व्यक्तिगत रूप से मिल कर भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने का आग्रह कर रही हैं। रतलाम में समाज के 185 घर हैं। इस कार्य में उनका सहयोग पति एडवोकेट उमाकांत उपाध्याय भी शिद्दत के साथ कर रहे हैं। उपाध्याय दंपति के अनुसार भाजपा ही वह पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता से जो भी वादा किया, वह कर के भी दिखाया। यही वजह है कि विश्वस्तर पर भारत का नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जा रहा है। इसे यह सम्मान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेखनीय योगदान है।

यह लिखा है अपील में

पत्र में दीपावली और नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही मौजूदा परिदृश्य का उल्लेख भी किया गया है। उपाध्याय ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय नए राष्ट्र के निर्माण का समय है व राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रमुख हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि इस राष्ट्रवादी नेतृत्व को सहयोग प्रदान करें। इसमें अपील की गई है कि समाजजन अधिक से अधिक मतदान करते हुए राष्ट्रवाद की नींव को मजबूत करें। नेत्री आशा उपाध्याय ने पत्र में अपील की है कि समाजन भाजपा के उम्मीदवारों को कमल के फूल का बटन दबाकर उन्हें विजयश्री दिलवाएं और राष्ट्रवादी सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें।

इन शहरों में भेजे पत्र

जिन्हें पत्र लिखे गए हैं उनमें मप्र के आलोट, सैलाना, जावरा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, नागदा, इंदौर, सीतामऊ, सुवासरा, मल्हारगढ़, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, बड़नगर, बदनावर, धार, आलीराजपुर, झाबुआ, भोपाल, जावद और मनासा, राजस्थान के जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर एवं झालावाड़ तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में निवासरत समजजन शामिल हैं।

इन संगठनों से जुड़ी हैं

बता दें कि, आशा उपाध्याय रतलाम शहर से भाजपा की पार्षद रही हैं। इसके अलावा वे विश्व हिंदू परिषद, नरेंद्र मोदी विचार मंच मालवा प्रांत की महिला विंग, वैभवश्री महिला साख सहकारी समिति, मारवाड़ी महिला मंडल, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच सहित अन्य संगठनों से जुड़ी हैं। वे पूर्व में भी कई संगठनों की पदाधिकारी रह चुकी हैं और वर्तमान में भी विभिन्न पदों पर काबिज हैं।