जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया 29 मार्च को 6500 हितग्राहियों को PM आवास में कराएंगे गृह प्रवेश, जानिए- मंत्री भदौरिया का भ्रमण शेड्यूल

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को योजना के तहत साढ़े छह हजार लोगों को 29 मार्च को गृह प्रवेश दिलाया जाएगा। गृह प्रवेश दिलाने के लिए जिला प्रभारी मंत्री ओ. पी. एस. भदौरिया रतलाम आ रहे हैं। वे ग्राम नंदलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया 29 मार्च को 6500 हितग्राहियों को PM आवास में कराएंगे गृह प्रवेश, जानिए- मंत्री भदौरिया का भ्रमण शेड्यूल

एसीएन टाइम्स @ रतलाम ।  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 29 मार्च को प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया की मौजूदगी में जिले के 6500 हितग्राहियों का अपने घर में गृह प्रवेश होगा। लंबे समय से अपने घर का सपना देखने वाले हितग्राहियों के भवन पूर्ण होने के बाद गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। रतलाम जिले में प्रभारी मंत्री रतलाम की ग्राम पंचायत जामथून के ग्राम नंदलाई में पहुंचकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे।

वर्तमान में योजनान्तर्गत जिले में योजना प्रारंभ (वर्ष 2016) से 27 मार्च 2022 तक कुल 52 हजार 479 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसमें से 52 हजार 459 आवासों की स्वीकृति जिले से जारी हुई। इसमें से 48 हजार 565 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। शेष आवास का काम भी प्रगति पर है।

(ओपीएस भदौरिया, जिला प्रभारी मंत्री- रतलाम)

गृह प्रवेश दिलाने के लिए मंत्री भदौरिया मंगलवार को रतलाम में रहेंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राज्यमंत्री के निज सचिव राकेश शर्मा द्वारा मंत्री भदौरिया के रतलाम भ्रमण का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अऩुसार वे सोमवार रात को ही कार से रतलाम पहुंचकर मंगलवार सुबह 11 बजे गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख 21 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम हो रहा है। इसके तहत ही रतलाम जिले में भी 6500 हितग्राहियों को मंत्री भदौरिया गृह प्रवेश दिलाएंगे।