हंगामे के बाद जागे जिम्मेदार ! झूठ की बुनियाद पर खड़े बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य के विरुद्ध FIR दर्ज, 14 वर्षीय छात्र को प्रताड़ित करने पर हुई कार्रवाई

बोधि इंटरनेशनल स्कूल की छत से 14 वर्षीय छात्र के कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में प्राचार्य के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हंगामे के बाद जागे जिम्मेदार ! झूठ की बुनियाद पर खड़े बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य के विरुद्ध FIR दर्ज, 14 वर्षीय छात्र को प्रताड़ित करने पर हुई कार्रवाई
बोधि इंटरनेशनल स्कूल के बाहर धरने पर बैठे अभिभावक और आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । झूठ की बुनियाद पर खड़े बोधि इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन का एक और झूठ साबित हो गया। कल तक छात्र को प्रताड़ित करने के आरोप से बच रहे स्कूल की प्राचार्य के विरुद्ध जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्राचार्य पर आरोप है कि उन्होंने 14 वर्ष के एक छात्र को इतना प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर स्कूल की छत से छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र की हालत गंभीर है और उसका अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डोंगरानगर स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 14 वर्षीय एक छात्र ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा ली थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं तथा शरीर में अन्य जगह भी चोट आई है। उसका इलाज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर शनिवार सुबह जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशूराम निनामा, छात्र के परिजन और आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने स्कूल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित जन ने कई बार स्कूल के गेट पर ताला लगाने का प्रयास भी किया।

प्राचार्य धमकाती रही, छात्र माफी मांगता रहा

प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ऋषफ ठाकुर, टीआई सत्येंद्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे दोषी प्राचार्य और स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने, स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें प्राचार्य डॉली चौहान छात्र को प्रताड़ित करते नजर आ रही हैं। उन्होंने उसे उसके द्वारा अर्जित दर्जनों मेडल छीनने तक की भी धमकी दी। इतना ही नहीं स्कूल आए छात्र के अभिभावकों को भी दूसरे कक्ष में बैठाए रखा और उससे मिलने तक नहीं दिया। इस दौरान छात्र कान पकड़ कर और सिर झुका कर माफी मांगता रहा। इसके बाद भी प्राचार्य उसे स्कूल से सस्पेंड करने की बात कही। इसी प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने तेजी से स्कूल की ऊपरी मंजिल की ओर दौड़ लगा दी और कुछ ही पल बाद तीसरी मंजिल से कूद गया।

दो बार रद्द हो चुकी मान्यता, फिर संचालित है स्कूल

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अभी 14 नवंबर बाल दिवस पर हुए आयोजन के दौरान भी स्कूल में हादसा हुआ था जिसमें कुछ विद्यार्थी घायल हो गए थे। उनमें से एक जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशूराम निनामा की भतीजी भी थी। एक बच्चे के तो हाथ में काफी चोट आई थी। तब भी स्कूल प्रबंधन ने टाल-मटोल की थी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूर्व में स्कूल की मान्यता दो बार रद्द हो चुकी है, इसके बाद भी यह संचालित हो रहा है। इतना ही नहीं स्कूल भवन झूठ की बुनियाद पर खड़ा है। जिस जगह स्कूल भवन बना हुआ है वह फर्जी संस्था के नाम पर औने-पौने दाम में हथियाई गई थी जिसका जो कि अस्तित्व में ही नहीं है।

ये शामिल रहे प्रदर्शन में

जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, मध्य प्रदेश भील विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश माल, चंदू मइड़ा, किशन सिंघाड़, मीरा कटारा, पूजा चारेल, प्रकाश भाभर, सुभाष चारेल, सोनिया भाभर, प्रत्यूष कटारा, ध्यान वीर, शैलेंद्र हाड़ा, सरपंच संघ अध्यक्ष छोटू भाभर, नारायण डोडियार, अमन सिंगार सहित बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें... रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल की छत से कूदा 10वीं का छात्र, दोनों पैर फ्रैक्चर, सिर में भी आई चोट, स्कूल प्रबंधन ने दी यह सफाई

रात में दर्ज हुई प्राचार्य पर एफआईआर

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने पर छात्र के परिजन और प्रदर्शनकारियों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया था। हालांकि, कार्रवाई करने में काफी वक्त लग गया। शनिवार रात को आरोपी प्राचार्य डॉली चौहान के विरुद्ध जुवेनाइल जस्टिस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बता दें, कि- उक्त घटना को लेकर शुक्रवार को स्कूल संचालक राजेंद्र पितलिया ने कहा था कि छात्र एक दिन पूर्व मोबाइल फोन लेकर स्कूल आया था। इसके चलते समझाइश के लिए उसके अभिभावक को बुलवाया था। समझाइश के दौरान बच्चे ने अचानक स्कूल की छत से छलांग लगा दी थी। हालांकि, तब उन्होंने प्राचार्य द्वारा छात्र को डराने-धमकाने या अभिभावकों को छात्र से नहीं मिलने देने की बात छिपाई थी।

यह भी पढ़ें : बंद होगा बोधि इंटरनेशनल स्कूल ? फर्जी न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल को 10 रुपए प्रति वर्ग फीट पर आवंटित हुई थी जमीन, नगर निगम ने आवंटन निरस्त करने के लिए भेजा नोटिस