रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! अफीम की तस्करी से अर्जित पिता-पुत्र की संपत्ति करवाई फ्रीज, एसपी अमित कुमार के निर्देश में हुई कार्रवाई
रतलाम पुलिस ने दो अफीम तस्करों की संपत्ति सफेमा न्यायालय से फ्रीज करवाई गई है। संपत्ति की कुल कीमत करीब 9 लाख रुपए है।

- रतलाम के दो तस्करों की जमीन फ्रीज
- रतलाम पुलिस ने सफेमा में सीज कराई
- आलोट के कराड़िया गांव में है जमीन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अफीम तस्करी के आरोप में पकड़े गए आलोट तहसील के कराड़िया गांव निवासी पिता-पुत्रों की जमीन सफेमा न्यायालय से फ्रीज करवाई गई है। फ्रीज करवाई गई संपत्ति की कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई गई है।
रतलाम जिले की बरखेड़ा पुलिस ने गत 10 दिसंबर 2024 को मोहनलाल पिता नंदराम पाटीदार एवं उसके बेटे रंगलाल पाटीदार को अफीम की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 18 वं 29 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों की तस्करी की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति की तलाश भी की जा रही थी। कार्रवाई बरखेड़ा थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया के नेतृत्व में हुई थी।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने अफीम की जब्ती के संबंध में मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (NDPS Act) की धारा 68-एफ (1) के तहत आरोपियों की संपत्तियों को सफ़ेमा के तहत फ्रीज करने के लिए न्यायालय से आदेश जारी करवाया जथा। इसके परिपालन में बरखेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों की कराड़िया गांव में स्थित जमीनों को फ्रीज करने की कार्रवाई की।
ये संपत्तियां हुई फ्रीज
- मोहनलाल पाटीदार की सर्वे नं. 1748 की भूमि, क्षेत्रफल 0.28 हेक्टेयर, ग्राम कराड़िया, थाना बरखेड़ा कला, तहसील आलोट, जिला रतलाम (म.प्र.)। इसकी कीमत 3 लाख रुपए है।
- रंगलाल पाटीदार की सर्वे नं. 1748/1 की भूमि, क्षेत्रफल 0.56 हेक्टेयर, ग्राम कराड़िया, थाना बरखेड़ा कला, तहसील आलोट, जिला रतलाम (म.प्र.)। इस भूमि की कीमत 6 लाख रुपए है।
नहीं मिला आय का अन्य स्रोत
पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपियों की आय और संपत्ति की जांच की गई। इस दौरान स्पष्ट हुआ कि दोनों की ही आय का अन्य कोई स्रोत नहीं है। जो भी अर्जित संपत्ति है, वह मादक पदार्थ की तस्करी से ही हुई है। एसपी के अनुसार ऐसी संपत्ति को फ्रीज करवाने की पीछे एकमात्र उद्देश्य यही है कि आरोपियों द्वारा उक्त संपत्ति और आय का मादक पदार्थ की तस्करी व अन्य अपराधों में उपयोग नहीं किया जा सके। रतलाम पुलिस मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं इससे अर्जित अवैध संपत्ति के निरंतर कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी। समाज को नशामुक्त बनाने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।