Indian Idol Breking  ! मानसी घोष बनीं 15वें सीजन की विजेता, सुभाजीत चक्रवर्ती फर्स्ट व स्नेहा शंकर सेकंड रनरअप रहे

पांच माह से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे Indian Idol 15 का ग्रैंड फिनाले रविवार को संपन्न हुआ। इसमें मानसी घोष विजेता चुनी गईं।

Indian Idol Breking  ! मानसी घोष बनीं 15वें सीजन की विजेता, सुभाजीत चक्रवर्ती फर्स्ट व स्नेहा शंकर सेकंड रनरअप रहे
मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल सीजन 15 की विजेता।

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । Indian Idol Season 15 रविवार को ग्रैंड फिनाले के साथ संपन्न हो गया। करीब पांच माह चले इस रियलटी शो की विजेता मानसी घोष बनीं। वहीं सुभाजीत चक्रवर्ती फर्स्ट रनरअप और स्नेहा शंकर सेकंड रनरअप रहीं।

फेसम रियलटी शो Indian Idol Season 15 पिछले साल 15 अक्तूबर को शुरू हुआ था। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो के ऑडिशन कोलकाता, गुवाहाटी, नोटएडा, मुंबई आदि शहरों में हुए जिनमें कुल 16 प्रतियोगियों का चनय हुआ। इन्होंने अपनी गायकी से अपना लोहा मनवाया और अंतिम 6 प्रतियोगियों के चयन तक स्पर्धा जारी रही। 6 फाइनलिस्ट में मानसी घोष, सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम शामिल रहीं। ज्यूरी सदस्यों के रूप में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह शामिल रहे। जबकि होस्ट आदित्य नारायण ने किया।

मानसी ने प्राप्त किए सर्वाधिक वोट, ट्रॉफी भी मिली

कोलकाता की रहने वाली 24 साल की मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15 Winner) की हालिया वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट प्राप्त किए। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट स्नेहा शंकर और तीसरे पर अनिरुध रहे। विनर की ट्रॉफी पाने में मानसी ही सफल रहीं। इस दौरान महफिल जमाने के लिए 90s की क्वीन रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी मौजूद रहीं।

ग्रैंड फिनाले से पहले मिल गया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर

इंडियन आइडल 15 की एक फाइनलिस्ट के लिए तो यह आयोजन करियर चेंजिंग साबित हुआ है। 19 वर्षीय फाइनलिस्ट नेहा शंकर को टी-सीरीज के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है। यह ऑफर नेहा के सिंगिंग करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

31 मार्च को होना था ग्रैंड फिनाले

बता दें कि इंडियन आइडल सीजन-15 का ग्रैंड फिनाले पूर्व में 31 मार्च को नियत था। परंतु अचानक ही इसे टाल दिया गया था। लगभग 1 सप्ताह बाद अब यह हो सका है।