EduTalks 2025 : श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट में हुआ शिक्षाविदों का पैनल डिस्कशन, Gen-G और मोबाइल एडिक्शन पर हुआ सार्थक विमर्श

रतलाम के श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस में EduTalks 2025 का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षाविदों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मोबाइल एडिक्शन जैसे विषयों पर चर्चा की।

EduTalks 2025 : श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट में हुआ शिक्षाविदों का पैनल डिस्कशन, Gen-G और मोबाइल एडिक्शन पर हुआ सार्थक विमर्श
रतलाम के श्री योगींद्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आयोजित edutalk 2025 (पैनल डिस्कशन) में विचार व्यक्त करते शिक्षाविद्।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महाविद्यालय रतलाम द्वारा एक दिवसीय EduTalks-2025 पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इसमें रतलाम, सैलाना, जावरा, खाचरोद व बदनावर क्षेत्रों के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षाविद शामिल हुए। इसका मुख्य विषय “जेन–जी, नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं सोशल मीडिया रहे।

जिसमे लगभग सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे I कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी. ए. मोहित श्रीमाल (चेयरमैन - ICAI की रतलाम ब्रांच - CIRC) एवं सलाहकार समिति के गिरीश सारस्वत (प्राचार्य - सांदीपनी हायर सेकंडरी स्कूल सैलाना), संदीप सक्सेना (प्राचार्य- त्रिमूर्ति हायर सेकंडरी स्कूल, जावरा), विशेष अतिथि श्यामवंत पुरोहित (सेवानिर्वत प्राचार्य) ने माँ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर पैनल डिस्कशन EduTalks‘2025 का शुभारम्भ किया। सभी शिक्षाविदों को विचार व्यक्त करने के लिए महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने आमंत्रित किया।

पहले नुक्कड़ नाटक फिर हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

इस पैनल डिस्कशन में सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मोबाइल एडिक्शन, जेन–जी, नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं सोशल मीडिया की लत के लाभ-हानि पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। पैनल डिस्कशन की मॉडेरेटर डॉ. श्वेता विंचुरकर और सदस्यों ने जेन-जी की वर्तमान परिदृश्य में भूमिका पर विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार मॉडेरेटर पीयूष जैन और पैनल सदस्यों ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की गुणवत्ता और सुधार तथा मॉडेरेटर प्रो. डॉ. सौरभ गुर्जर और सदस्यों ने सोशल मीडिया के लाभ और दुष्प्रभाव पर विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि सी. ए. मोहित श्रीमाल ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के पैनल डिस्कशन का आयोजन प्रतिवर्ष होते रहना चाहिए। विशेष अतिथि श्यामवंत पुरोहित ने संस्था को इस सफल आयोजन हेतु बधाई दीI

स्मृति चिह्न और सहभागिता प्रमाण पत्र दिए

महाविद्यालय के संस्थापक बाबूजी गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच), चेयरमैन भरत शर्मा (टंच) की उपस्थिति में हुए आयोजन के दौरान स्वागत भाषण वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा व संस्था परिचय एकेडेमिक प्रभारी प्रो. गोविंद झंवर ने दिया। अतिथियों को स्मृतिचिह्न भेंट किए गए। शिक्षाविदों को सहभगिता प्रमाण-पत्र जोन प्रमुख मनीष सोलंकी, प्रो. मगलेश दुबे, प्रो. पायल शर्मा, प्रो. चन्द्रशेखर सोनी व प्रो. शैलेष शाह ने प्रदान किए। कार्यक्रम का संयोजनप्रो. बलविंदर सिंह गुरुदत्ता व प्रो. अंकिता व्यास ने किया। संचालन प्रो. मनीषा राठौर व प्रो. अंशिता व्यास ने कियाI आभार संस्था एडमिन प्रभारी हेमेन्द्र सिंह बारठ ने माना।